कौन है पूर्व जेलर दीपक शर्मा? एल्विश के समर्थन से बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहराने तक, विवादों से रहा पुराना नाता
EX Jailer Deepak Sharma का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब एक बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहराने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। उनका रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया गया है। दीपक शर्मा अधिकतर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते रहते हैं। उन्होंने एल्विश के समर्थन में भी आवाज उठाई थी। पढ़िए आखिर पूर्व जेलर दीपक शर्मा कौन है?
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडोली जेल के पूर्व सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। दीपक शर्मा मंडोली जेल में अधीक्षक होने के साथ ही बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनका प्रोटीन सप्लीमेंट का बड़ा काम है।
जेल प्रशासन ने कभी कार्रवाई नहीं की
अधीक्षक की पहली बार हथियार लहराते हुए वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित नहीं हुई है। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर बावर्दी हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं। लेकिन जेल प्रशासन ने कभी कार्रवाई नहीं की। इस बार उन्हें जन्मदिन पार्टी में रिवॉल्वर लहराना भारी पड़ गया।
दीपक शर्मा के पास मर्सिडीज बेंज समेत कई कार
दीपक शर्मा पूछताछ नाम से इंस्टाग्राम पर एक कार्यक्रम चलाते हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने वर्दी में सांसद, पुलिस अधिकारियों समेत कई बड़े लोगों का साक्षात्कार लिया हुआ है। वह लोकसभा चुनाव में एक पार्टी के लिए खुलकर वोट भी मांग चुके हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज समेत कई कार हैं।वहीं, लोग अक्सर सवाल उठाते थे कि आखिर एक सरकारी अधिकारी इस तरह से वर्दी में वीडियो बनाने के साथ कारोबार कर सकता है। लेकिन दीपक शर्मा ने जेल में अपना दबदबा बनाया हुआ था, उनपर लगने वाले आरोप पर कभी कार्रवाई नहीं हुई। गत वर्ष दीपक शर्मा ने
मधु विहार थाने में हरियाणा (Haryana News) की चर्चित महिला पहलवान रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया पर 51 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।
आरोप लगाया था कि हेल्थ सप्लीमेंट के कारोबार में निवेश पर मुनाफा होने व सप्लीमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाने का झांसा देकर उनसे रकम ठगी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।