कौन है ISIS मॉड्यूल का आतंकी रिजवान? 15 अगस्त से पहले गिरफ्तार, खौफनाक इरादे लेकर पहुंचा था दिल्ली
ISIS Module Terrorist Rizwan Ali राजधानी दिल्ली में खौफनाक इरादे लेकर आया ISIS मॉड्यूल का आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार हो गया है। वहीं 15 अगस्त से पहले आतंकी रिजवान को पकड़कर पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। आतंकी रिजवान एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था और एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम रखा हुआ था। NIA और पुलिस डेढ़ साल से उसकी तलाश कर रही थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ISIS Module Terrorist Rizwan Ali दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राजधानी से आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल के आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। वह एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था और एनआईए (NIA) ने उस पर तीन लाख का इनाम रखा हुआ था।
करीब डेढ़ साल से एनआईए, पुणे पुलिस व स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। एनआईए के दो केस में वह वांटेड था। रिजवान अली से फिलहाल स्पेशल सेल ही गहन पूछताछ करेगी। उसके बाद उसे एनआईए को सौंप दिया जाएगा।
मॉड्यूल के 7 आतंकियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका
वहीं, शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि रिजवान व पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने पिछले साल आईईडी बनाकर राजधानी में कई जगहों पर जंगलों में टेस्टिंग भी की थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस मॉड्यूल के आतंकियों की आईएसआईएस के लिए काम करने की बात बताकर ऑनलाइन भर्ती की थी। इस मॉड्यूल के सात आतंकियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।एडिशनल पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सेल, प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, 30 वर्षीय आतंकी रिजवान अली दरियागंज के फैज बाजार का रहने वाला है। सूत्रों की मानें तो वह साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के कई वीआईपी इलाके की रेकी कर चुका है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले यह मॉड्यूल दिल्ली में कुछ बड़ा करने के फिराक में थे, इससे पहले सेल ने उसे दबोच लिया।
30 बोर की स्टार पिस्टल
पुलिस ने रिजवान के पास से प्वाइंट 30 बोर की स्टार पिस्टल, तीन कारतूस व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। रिजवान से पूछताछ कर सेल इस मॉड्यूल में शामिल अन्य आतंकियों के बारे में पता लगा रही है ताकि उन्हें भी दबोचा जा सके।आठ अगस्त को सेल को सूचना मिली कि एनआईए के दो केस में वांछित आतंकवादी रिजवान अली गंगा बक्श मार्ग स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास आने वाला है। एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में सेल की टीम ने रात 11 बजे उसे दबोच लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।