कौन है लेडी डॉन अनु धनखड़? पुलिस की नजरों से बचकर कहां रही अब तक; अमेरिका में शानदार जिंदगी जीने की थी योजना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की महिला सहयोगी अन्नू धनखड़ को यूपी के लखीमपुर खीरी में अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। अन्नू धनखड़ 18 जून को राजौरी गार्डन में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक समर्थक की हत्या में शामिल थी। वह हत्या के बाद से फरार थी और उसे 23 सितंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की महिला सहयोगी को यूपी के लखीमपुर खीरी में अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल दिल्ली ले आई और उसे शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
आरोपी महिला की हरियाणा के रोहतक की रहने वाली अन्नू धनखड़, जो 18 जून को राजौरी गार्डन में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक समर्थक की सनसनीखेज हत्या में शामिल थी। वह हत्या के बाद से फरार थी और उसे 23 सितंबर को उसे भगोड़ा घोषित किया था।
18 जून को हुई थी अमन की हत्या
स्पेशल सेल के उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि इस वर्ष 18 जून को लगभग 9:30 बजे तीन बाइक सवार व्यक्ति राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट की पहली मंजिल पर पहुंचे। एक व्यक्ति बाइक पर बाहर खड़ा रहा और दो लड़के बर्गर किंग के अंदर गए और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के हरियाणा के झज्जर निवासी अमन पर करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस संबंध में थाना राजौरी गार्डन में मामला दर्ज किया गया। बाद में हिमांशु भाऊ गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली।
28 जुलाई को एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
सनसनीखेज हत्याकांड में स्पेशल सेल सहित कई इकाइयां शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुट गईं। उत्तरी रेंज की स्पेशल सेल की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। 28 जुलाई को स्पेशल सेल ने एक आरोपी रोहतक के बिजेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया।अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार
बिजेंद्र की गिरफ्तारी के साथ, शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हरियाणा के हिसार के आशीष उर्फ लालू और झज्जर के विकास उर्फ विक्की और रोहतक की अन्नू धनखड़ के रूप में हुई। जांच में अनु धनखड़ की भूमिका एक मुख्य आरोपी के रूप में सामने आई, जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से अमन को बहलाकर दोस्ती की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।