Move to Jagran APP

अगला मुख्यसचिव काैन? दिल्ली सरकार में नामों पर शुरू हुई चर्चा; पढ़िए आखिर दौड़ में किन-किन का नाम

Who is next Chief Secretary राजधानी दिल्ली में अगला मुख्यसचिव काैन होगा। इसको लेकर दिल्ली सरकार में नामों पर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि प्रशासन में नरेश कुमार पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन क्या इस बार उनका कार्यकाल और बढ़ेगा या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है। नए मुख्य सचिव के किन-किन का नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहा है यहां पढ़िए।

By V K Shukla Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली सरकार के नए मुख्यसचिव (सीएस) को लेकर चर्चा तेज हो गई। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Who is next Chief Secretary दिल्ली सरकार के नए मुख्यसचिव (सीएस) को लेकर चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि मौजूदा सीएस नरेश कुमार का विस्तारित कार्यकाल इस महीने के अंत तक समाप्त होने वाला है। कुमार की सेवानिवृत्ति नवंबर 2023 में होने वाली थी। उन्हें केंद्र द्वारा बैक टू बैक एक्सटेंशन दिया गया था।

इसके बाद उनका वर्तमान विस्तार 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नरेश कुमार प्रशासन में पकड़ बनाए हुए हैं।मगर उनका कार्यकाल और बढ़ेगा या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है।

नामों की चर्चा शुरू हो गई

इसी बीच दिल्ली के नए मुख्यसचिव के रूप में धर्मेंद्र और पुनीत कुमार गोयल सहित एजीएमयूटी कैडर के कई वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों ने दावा किया कि केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रहा है।

एक सूत्र ने कहा कि फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यसचिव का पद महत्वपूर्ण महत्व रखता है। ऐसे में इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कुमार का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है।

इस पद के लिए वरिष्ठता क्रम की बात करें तो एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के सबसे वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों में 1988 बैच की आईएएस अधिकारी रेनू शर्मा शामिल हैं, जो वर्तमान में मिजोरम के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

वह पहले गृह जैसे विभागों के सचिवों के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थीं। लेकिन सूत्रों ने कहा कि उनके दिल्ली के अगले मुख्यसचिव बनने की संभावना कम है, क्योंकि वह इस साल अक्टूबर में सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने वाली हैं।

अधिकारियों का क्या कहना है?

अधिकारी ने कहा कि एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के एक अन्य आईएएस अधिकारी जी नरेंद्र कुमार हैं। जो राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

1991 बैच के आइएएस अधिकारी पुनीत गोयल पहले तत्कालीन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।गोयल वर्तमान में राज्य के मुख्य सचिव के रूप में गोवा में तैनात हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के साथ टकराव में रहे कुमार को इस साल मई में मुख्यसचिव पद पर केंद्र द्वारा तीन महीने का विस्तार दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नवंबर 2023 में उन्हें छह महीने का पहला विस्तार दिया गया था।

यह भी पढ़ें- जागरण एग्री पंचायत के मंच पर उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी, कहा- किसानों को मिल रही सुविधाएं, आय बढ़ाने के लिए काम जारी

आप सरकार ने पिछले साल केंद्र द्वारा बिना परामर्श के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति करने या कुमार का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की नियत तारीख के बाद बढ़ाने के किसी भी कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Scam Case: तिहाड़ जेल से बाहर आई के. कविता, पति-बेटे से मिलकर हुई भावुक, कहा- हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे

शीर्ष अदालत ने कुमार का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा और कहा कि इसे केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच कानून या शक्तियों के संवैधानिक वितरण का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।