केजरीवाल ने क्यों छोड़ी CM की कुर्सी? इन प्वाइंट्स से समझिए इस्तीफा देने के पीछे की रणनीति; BJP की बढ़ाई टेंशन
Arvind Kejriwal Resignation Announce राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से क्यों इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसके पीछे आम आदमी पार्टी AAP की बड़ी रणनीति है। इससे पहले 2015 में भी केजरीवाल के इस्तीफा देने पर आप को बड़ा फायदा मिला था। अब केजरीवाल द्वारा इस्तीफा का एलान करने के पीछे क्या प्लान है इन प्वाइंट्स में समझिए।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal Resignation Update मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा कर बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर केजरीवाल ने विरोधियों को जवाब देने के साथ जनता की अपने साथ और मजबूती से जोड़ने का प्रयास किया है।
भाजपा के इस आरोप का जवाब दिया है कि वह कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं जनता में भी संदेश दे दिया है कुर्सी से उन्हें बहुत लगाव नहीं है। केजरीवाल ने यह दांव खेलकर लगातार हमलावर विपक्षियों का मुंह बंद करने की कोशिश की है।
केजरीवाल के इस्तीफा देने के पीछे कुछ खास प्वाइंट्स
. केजरीवाल ने जनता को संदेश दिया कि उन्हें कुर्सी से बहुत लगाव नहीं है। . सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह दांव खेलकर लगातार हमलावर विपक्षियों का मुंह बंद करने की कोशिश की। . मुख्यमंत्री ने अपनी ‘कट्टर ईमानदार’ की छवि को मजबूत करने का प्रयास किया है।
. हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच अपनी छवि बनाने के लिए यह अहम निर्णय लिया।
. 2015 में केजरीवाल के इस्तीफा देने पर हुए चुनाव में आप को विशाल बहुमत के साथ 70 में से 67 सीटें मिली थीं।. केजरीवाल द्वारा इस्तीफे का एलान करने से बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि 2015 में भी सीएम ने एसा ही दांव चला था। जिसमें आप को बड़ी सफलता मिली थी।. केजरीवाल के जेल जाने से उनकी छवि पर असर पड़ा है, उसे ही सुधारने के लिए यह प्रयास किया गया है।
. दिल्ली की जनता को अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और बिजली-पानी फ्री समेत महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा दिलाने का एहसास कराने की भी कोशिश है।. केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता की मन की बात भी जानना चाहते हैं।. अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत बताते हुए केजरीवाल ने यह एलान किया है। उन्होंने यह कदम उठाकर अपनी छवि को साफ बताने की कोशिश की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।