दिल्ली में क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण? मंत्री गोपाल राय ने बताई वजह; उठाए गए कदमों की भी दी जानकारी
गोपाल राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे। पर्यावरण मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के उपयोग के संबंध में एक बैठक बुलाएगा। गोपाल राय ने 23 अक्टूबर को इस मामले पर केंद्र को पत्र लिखा था।
पीटीआई, नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर बनी रही।
गोपाल राय ने कहा, "मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट के साथ शहर में हवा का दबाव कम है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। सरकार इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।" केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 373 रहा।
39 निगरानी स्टेशनों में से 11 में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर'
आंकड़ों से पता चला कि राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से 11 में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर था। शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'गंभीर प्लस' माना जाता है।विभिन्न एजेंसियों के साथ की जाएगी समीक्षा
गोपाल राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे। पर्यावरण मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के उपयोग के संबंध में एक बैठक बुलाएगा। गोपाल राय ने 23 अक्टूबर को इस मामले पर केंद्र को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि अगर बैठक नहीं बुलाई गई तो वह फिर से संपर्क करेंगे।
ग्रीन दिल्ली ऐप पर 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा
राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिली लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर चुकी है। ऐप के माध्यम से अभी तक 81,418 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 71,558 से ज्यादा शिकायत दूर हुई हैं। ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत कर सकता है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है।21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा
मंत्री राय ने बताया कि एंटी रोड डस्ट अभियान के सभी दर्ज आंकड़ों पर भी ग्रीन वार रूम की टीमें कड़ी निगरानी बनाए हुए है। जिनके आधार पर सभी विभागों की तैनात टीमें उचित कदम उठा रही है। गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2024: 'घाट पर गए लोगों को पुलिस ने घसीट-घसीटकर निकाला', सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर तीखा हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।