Move to Jagran APP

Delhi Electric Vehicles: बढ़ने की जगह क्यों घट रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन? सामने आई बड़ी वजह

Delhi Electric Vehicles Registration दिल्ली सरकार दिसंबर 2025 तक राजधानी में कुल पंजीकरण होने वाले वाहनों में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य लेकर चल रही है। लेकिन अगर बात करें पिछले पांच महीने की तो पिछले साल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन घटे हैं। विशेषज्ञ का मानना है कि पंजीकरण के घटने का एक प्रमुख कारण सब्सिडी बंद होना है।

By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: राजधानी में लगातार घट रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण। फाइल फोटो
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ने की जगह अब लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण कम हो रहा है। इस साल अप्रैल से अगस्त तक पिछले साल की अपेक्षा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण दो हजार कम हुआ है।

विशेषज्ञ कम हो रहे इन वाहनों के पंजीकरण को सब्सिडी का बंद हो जाना मान रहे हैं। उनकी मानें तो सब्सिडी शुरू होने पर फिर से इन वाहनों का पंजीकरण बढ़ेगा। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इस साल कुल वाहनों में पिछले साल की अपेक्षा पंजीकरण बढ़ा है।

दिल्ली में दो लाख 15 हजार इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत

दिल्ली सरकार का लक्ष्य दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाना है। इसके तहत सरकार दिसंबर 2025 तक कुल पंजीकरण होने वाले वाहनों में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य लेकर चल रही है। अगस्त 2020 से देखें दो अब तक दिल्ली में दो लाख 15 हजार इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए हैं।

साल प्रति साल इन वाहनों का प्रतिशत बढ़ भी रहा था।मगर अब इस मामले में सरकार को झटका लगा है। पुरानी नीति के तहत लोगों को जनवरी से वाहन खरीदने पर सब्सिडी नहीं मिल रही है।

लोगों को उम्मीद थी कि सब्सिडी शुरू होगी, मगर जब गत मार्च तक भी शुरू नहीं हो पाई तो इसका असर भी दिख रहा है। दिल्ली सरकार ने पुरानी नीति को 30 जून तक बढ़ा दिया था। मगर उनके बाद से पुरानी नीति भी आगे नहीं बढ़ सकी है। हालांकि सरकार नई ईवी नीति पर भी काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण

माह 2022 2023 2024
अप्रैल 3962 5185 5263
मई 3508 7632 4993
जून 4459 4907 4077
जुलाई 5595 4917 5155
अगस्त 4591 4939 4366
यह भी पढ़ें: Onion Price: दिल्ली में कहां मिल रहा 35 रुपये किलो प्याज? सरकार ने दी बड़ी राहत; पढ़िए खरीदने का पूरा प्रोसेस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।