Move to Jagran APP

Delhi Crime: ओखला में ट्रक में मिला महिला का शव, तीन दिन तक लाश के साथ घूमता रहा चालक और करता रहा...

Delhi Crime News ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक ट्रक से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। तीन दिन तक शव के साथ घूमने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चालक का महिला के साथ क्या रिश्ता था।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:09 AM (IST)
Hero Image
ओखला में ट्रक में मिला महिला का शव।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज-टू में एक ट्रक से महिला (34) का शव मिला है। शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

तीन दिन ट्रक में रहा शव

आरोपी ट्रक चालक ने ट्रक में ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिर तीन दिनों तक शव के साथ ट्रक में रहा और नशा करता रहा। ट्रक चालक ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक को खाली किया था। इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया।

शव से आ रही थी बदबू

शनिवार को जब शव से बदबू आनी शुरू हुई तो कुछ लोगों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक चालक का महिला के साथ क्या संबंध था।

हत्या कर तालाब में फेंका तेहखंड निवासी युवक का शव

वहीं, ओखला के तेहखंड क्षेत्र स्थित तालाब में रविवार को एक शव मिला। पुलिस ने बताया कि 24 नवंबर को ओखला पुलिस एक पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने तालाब में शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना पर मिट्टी पार्क रेलवे लाइन तेहखंड गांव की पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में खाली प्लॉट ने तीन साल की बच्ची की ली जान, सुबह खेलने निकली बाहर फिर नहीं लौटी घर

मृतक की हुई पहचान

मृतक के चेहरे पर पत्थर और ईंट से वार किया गया था, जिसकी पहचान सुरेंद्र (37) के तौर पर हुई। वह अपने परिवार के साथ तेहखंड गांव में रहते थे। मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स मोर्चरी में भेज दिया। शव के चेहरे पर गहरे घाव मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईंट या किसी भारी चीज से हमला कर पहले हत्या की गई। फिर शव को तालाब में फेंक दिया गया। फिलहाल ओखला पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।