भाई को राखी न बांध सकी तो उठाया ऐसा कदम की जेल पहुंच गया पति
रविवार सुबह रक्षाबंधन के मौके पर रीना ने लोकेश से भाई को राखी बांधने के लिए अलीगढ़ चलने को कहा। लोकेश ने किन्हीं वजहों से रीना को मना कर दिया था।
By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 06:05 PM (IST)
नोएडा (जेएनएन)। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने नहीं जा सकी एक महिला ने ऐसा कदम उठाया कि उसका पति सलाखों के पीछे पहुंच गया। वह अपनी सफाई में लाख सुबुत पेश कर रहा है। बावजूद न तो पुलिस और न ही उसके ससुराल वाले उसकी बात मानने को तैयार हैं।
मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के नगला चरणदास गांव का है। एसएचओ राजपाल तोमर ने बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ के खैर कस्बा निवासी रीना (27) की शादी 2013 में बुलंदशहर निवासी लोकेश से हुई थी। शादी के दो साल बाद रीना की एक बच्ची हुई। इसके बाद लोकेश नोएडा फेज 2 स्थित एक कंपनी में काम करने लगा। साथ ही वह रीना और बेटी को लेकर नोएडा के नगला चरणदास गांव में किराये के मकान में रहने लगा।रविवार सुबह रक्षाबंधन के मौके पर रीना ने लोकेश से भाई को राखी बांधने के लिए अलीगढ़ चलने को कहा। लोकेश ने किन्हीं वजहों से रीना को मना कर दिया। इस बात को लेकर शाम के समय दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद लेाकेश बेटी को घुमाने के लिए बाहर चला गया। रात करीब 9 बजे लोकेश घर लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
लोकेश ने दरवाजा खोला तो रीना पंखे से फांसी लगाकर लटक रही थी। लोकेश ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर थाना फेज दो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रीना को नीचे उतारा और नजदीक के एक अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में रीना के परिजन ने लोकेश पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ससुरालियों के आरोप पर पुलिस ने लोकेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।