पढ़िए- दिल्ली में महिला SI की हत्या कर सुसाइ़ड करने वाले सब इंस्पेक्टर की इनसाइड स्टोरी
Delhi रात करीब नौ बजे प्रीति दिलशाद गार्डन रिठाला लाइन के रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही बाइक से पहुंचे तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Feb 2020 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात को अपनी सहयोगी महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के बाद हरियाणा के सोनीपत में सुसाइड करने वाले सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी को लेकर अहम खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि दीपांशु राठी अपनी सहयोगी महिला SI प्रीति अहलावत से शादी करना चाहता था। वहीं, प्रीति अहलावत उससे शादी नहीं करना चाहती थी।
बैच मेट था हत्यारोपितदिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्यारोपित दीपांशु राठी महिला एसआइ प्रीति अहलावत का बैचमेट था। ऐसे में वह एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। जांच में जुटी पुलिस को यह भी पता चला है कि दीपांशु राठी प्रीति से शादी करना चाहता था। प्रीति के शादी से इनकार करने पर वह इस कदर नाराज हुआ कि पहले तो उसने शुक्रवार को प्रीति की गोली मार कर हत्या कर दी फिर सोनीपत में अपने घर जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी गाड़ी और शव दोनों बरामद कर लिया है।
शुक्रवार रात को प्रीति की गोली मार की हत्याबता दें कि शुक्रवार रात को दीपांशु राठी ने महिला एसआइ प्रीति अहलावत को रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास गोली मार मार दी थी। इसके बाद दीपांशु ने हरियाणा के सोनीपत में जाकर सुसाइड कर लिया। महिला पुलिसकर्मी प्रीति राठी फिलहाल दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी। वारदात के दौरान वह ड्यूटी खत्म कर रोहिणी में अपने घर लौट रही थी। इस बीच रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास एसआइ दीपांशु राठी ने हत्या कर दी।
गौरतलब है कि प्रीति राठी शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे के आसपास पैदल घर की तरफ जा रही थीं। कुछ दूरी पर किसी ने तीन राउंड फायरिंग की, एक गोली उसके सिर पर लगी। मतदान को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोहिणी इलाके में बदमाशों ने एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआइ) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रीति अहलावत के रूप में हुई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसआइ प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं। वह दिल्ली पुलिस में 2018 में भर्ती हुई थीं। रात करीब नौ बजे प्रीति दिलशाद गार्डन रिठाला लाइन के रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही बाइक से पहुंचे तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। उन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अंबेडकर अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर प्रीति रोहिणी में ही अपनी एक सहपाठी के साथ रह रहीं थी।
दिल्ली-NCR से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।