Mann Ki Baat कार्यक्रम के सम्मेलन में पहुंची महिला का RML अस्पताल में हुआ प्रसव, PM मोदी कर चुके हैं जिक्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जुलाई 2021 को मन की बात कार्यक्रम के 79वें एपिसोड में पूनम के कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में पहुंची थीं।
By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 30 Apr 2023 08:43 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के मद्देनजर पिछले दिनों बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से पहुंची गर्भवती महिला पूनम देवी को कार्यक्रम के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
इस वजह से उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल से शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वे वापस अपने घर लौट चुके हैं।
स्वयं सहायता समूह चलाती हैं पूनम देवी
पूनम देवी लखीमपुरी खीरी में मां सरस्वती प्रेरणा ग्राम संगठन नामक एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं और केले के तने के रेशा तैयार कर चटाई, हैंड बैग इत्यादि सामान बनाने का काम करती हैं। उनके पति प्रमोद राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जुलाई 2021 को मन की बात कार्यक्रम के 79वें एपिसोड में पूनम के कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि बुधवार को मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में पहुंची थीं। डॉक्टर ने बताया कि प्रसव में अभी करीब दो सप्ताह समय बाकी है। इसलिए मना करने के बावजूद वह कार्यक्रम में पहुंची। शाम को कार्यक्रम जब समापन के करीब था तभी प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।शुरुआत में दर्द कम होने के कारण एक न्यूज चैनल की गाड़ी से पहले होटल में पहुंचे जहां वे ठहरे थे। वहां से कपड़े लेकर एंबुलेंस से पूनम को लेकर आरएमएल अस्पताल पहुंचे जहां 6 बजकर 42 मिनट पर सामान्य प्रसव हुआ। उन्होंने बताया कि बेटे नाम आदित्य रखा है, वह उनकी दूसरी संतान हैं। अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मचारियों से पूरा सहयोग मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।