Move to Jagran APP

अब दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, लेकिन ये शर्तें करनी होंगी पूरी

वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये मिलेंगे। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आइए जानते हैं कि आखिर दिल्ली सरकार के इस योजना का लाभ लेने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा।

By Jagran News Edited By: Sonu SumanUpdated: Mon, 04 Mar 2024 01:16 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बताई सम्मान निधि के लिए किन शर्तों को करना होगा पूरा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। इसमें दिल्ली सरकार ने राजधानी की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये मिलेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने एक घंटा 49 मिनट बजट भाषण दिया। 

जानें क्या होंगी शर्तें

  • 18 साल से अधिक होनी चाहिए उम्र
  • महिलाओं को आयकर की श्रेणी में नहीं आना होगा
  • सरकारी नौकरी वालों को नही मिलेगा फायदा
  • सरकारी पेंशन वालों को भी नही मिलेगा लाभ
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म भरना होगा
  • दी गई जानकारी सही है, इस संबंध में शपथ पत्र देना होगा
  • इसके लिए दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरूरी
  • आधार कार्ड और मतदाता कार्ड भी रहना अनिवार्य

अन्य मदों के लिए बजट का प्रावधान

  • नगर निगम को 8000 करोड़ से अधिक का बजट
  • खेल के क्षेत्र की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 118 करोड़ 
  • स्वास्थ्य के लिए बजट में 6215 करोड़ का प्रावधान
  • मोहल्ला क्लीनिक के लिए 2212 करोड़ 
  • अस्पतालों में दवाइयों के लिए 658 करोड़ 
  • निर्माणाधीन अस्पतालों के लिए 400 करोड़ 
  • बिजली के लिए 3353 करोड़ 
  • जल बोर्ड को 7195 करोड़
  • इलेक्ट्रिक बसों के लिए 510 करोड़ 
  • मेट्रो के लिए 500 करोड़ 
  • कोर्ट परिसर के लिए 100 करोड़
  • 2025 तक 8 नए फ्लाई ओवर बनेंगे
  • मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 175 करोड़
  • 360 गांवों में सड़कों के लिए 900 करोड़
ये भी पढ़ें- आतिशी का बजट भाषण: 10 बार से ज्यादा रामराज्य का जिक्र, पढ़ीं रामचरितमानस की चौपाईयां; CM केजरीवाल को बताया...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।