महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई आज, बृजभूषण सिंह के खिलाफ तय हो सकते हैं आरोप
महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान बृजभूषण के अधिवक्ता ने राजीव मोहन ने अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा कि ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट पाश अधिनियम के तहत थी। उन्होंने कहा कमेटी की रिपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर आज सुनवाई होगी।
पिछली सुनवाई के दौरान बृजभूषण के अधिवक्ता ने राजीव मोहन ने अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा कि ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट पाश अधिनियम के तहत थी।कमेटी की रिपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है। अधिवक्ता ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत मामले की सुनवाई करेंगी। मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अपनी दलीलें पूरी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।