Move to Jagran APP

World Alzheimer's Day 2022: कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ा अल्जाइमर, बेहद खतरनाक हैं इसके लक्षण

World Alzheimers Day 2022 अल्जाइमर बेहद खतरनाक बीमारी है। इससे पीड़ित लोग जरूरी बातें भी भूलने लगते हैं। साथ ही उन्हें नींद न आने की समस्या होती है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों में इसका खतरा बढ़ा है।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 08:20 AM (IST)
Hero Image
World Alzheimer's Day 2022: कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ा अल्जाइमर, बेहद खतरनाक हैं इसके लक्षण
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। कोरोना से ठीक हुए मरीजों में रात को देर से नींद आने और सुबह जल्दी नींद खुलने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। एम्स के न्यूरो विभाग में अतिरिक्त प्रो. डा. मंजरी त्रिपाठी ने बताया कि देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कोरोना के बाद से अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) और इंसोमनिया (अनिद्रा) के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

भारत में अल्जाइमर के 60 लाख मरीज

भारत में मौजूदा समय में अल्जाइमर के 60 लाख मरीज हैं। विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer's Day) पर एम्स में प्रेस वार्ता का आयोजन कर उन्होंने ये जानकारी दी। कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर किए गए कई शोध में इस बात की पुष्टि हो चुकी है।

सबसे बड़ी परेशानी इस बात को लेकर है कि लोगों को पता ही नहीं चल रहा है कि वह ऐसी किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं। डा. मंजरी ने बताया कि अल्जाइमर के रोग का पता और इलाज पिछले दो साल के कोरोना काल में सही तरीके से नहीं हो पाया। इसलिए इस बीमारी के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

बीमारी से पीड़ित लोग भूल जाते हैं रिश्तेदार

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगता है कि वह भूलने की समस्या से बहुत परेशान हैं। उसे ऐसा भी लगता है कि यह उम्र की शिकायत है, लेकिन हकीकत में वे अल्जाइमर शिकार हो चुके होते हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोग ये भी भूल जाते हैं कि कौन उसका रिश्तेदार है।

अल्जाइमर के मरीजों का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त होता है। ऐसे लोग शरीर से तो सबके बीच में रहते हैं, लेकिन दिमागी तौर पर वे दुनिया से कट जाते हैं। इस बीमारी को ब्रेनफाग या डिमेंशिया भी कहते हैं।

World Alzheimer's Day 2022: परिवार ने दिया साथ तो याद आने लगी हर बात

World Alzheimer's Day 2022 : समय के साथ कमजोर होती है याददाश्‍त, सतर्कता से ही होगा बचाव

अल्जाइमर के लक्षण (Alzheimer's Symptoms)

  • छोटे-मोटे कामकाज को भूलने लगना।
  • बोलचाल की भाषा प्रभावित होने लगनाl
  • समय व स्थान बताने में असमर्थ होनाl
  • सोचने-समझने की शक्ति खत्म होनाl
  • एकांत में रहने लगनाl
  • काम करने की क्षमता खत्म होना।

नींद न आने पर तुरंत न शुरू करें दवाई लेना

डॉक्टर मंजरी ने बताया कि अमूमन नींद नहीं आने की बीमारी को इंसोमनिया कहते हैं। कोरोना के बाद यह पाया गया है कि लोगों में नींद में काफी बुरे सपने आ रहे हैं, कुछ लोग घबराकर उठ जाते हैं। ऐसे में लोग बहुत जल्दी दवाई लेने लगते हैं इसमें ज्यादा जरूरी है कि तुरंत दवाई ना लें, क्योंकि ये दवाइयां ऐसी होती है जो एक बार शुरू हो गई तो फिर छूटेगी नहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।