जश्न की तस्वीरें: ढोल पर थिरके रोहित, भांगड़ा करते दिखे सूर्यकुमार, कोहली ने लुटाया प्यार; BCCI ने PM मोदी को दी नंबर-1 की जर्सी
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर स्वदेश लौटे खिलाड़ियों को देखकर देशवासी गदगद हो गए। स्वागत के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे फैंस ने रोहित शर्मा विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर खूब प्यार लुटाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने फैंस का दिल से आभार व्यक्त किया। आइए आपको बताते हैं कि वर्ल्ड चैंपियन टीम की पीएम मोदी (PM Modi) के साथ कैसे मुलाकात हुई?
Team India Victory Parade: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। अब 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है।
विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम
टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम गुरुवार को स्वदेश लौट आई है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही फैंस ने पूरे हर्षोल्लास के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया। एयरपोर्ट से विशेष बस में बैठकर टीम इंडिया करीब साढ़े सात बजे आईटीसी मौर्य होटल पहुंचीं।
इसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की टीम के सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी।