Move to Jagran APP

Delhi Metro Update: विश्व कप क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी मेट्रो, यहां जानिए दिल्ली मेट्रो का पूरा टाइम टेबल

World Cup 2023 विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रात में मेट्रो के परिचालन का समय 20 मिनट से लेकर करीब सवा घंटे तक बढ़ा दिया है। सामान्य तौर पर रात में सभी ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेनें रात 11 बजे उपलब्ध होती हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में सात अक्टूबर 11 अक्टूबर 15 अक्टूबर 25 अक्टूबर और छह नवंबर को डे-नाइट मैच है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट मैच दिन देर रात तक चलेगी मेट्रो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रात में मेट्रो के परिचालन का समय 20 मिनट से लेकर करीब सवा घंटे तक बढ़ा दिया है। इसलिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप क्रिकेट के डे-नाइट मैच होने पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी कारिडोर पर मेट्रो रात में देर तक चलेगी। ताकि क्रिकेट मैच देखने के बाद दर्शक आसानी से मेट्रो से वापस अपने घर पहुंच सकें। लिहाजा रविवार को भी मेट्रो सेवा सामान्य दिनों के मुकाबले रात में देर उपलब्ध रहेगी।

सामान्य तौर पर रात में सभी ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेनें रात 11 बजे उपलब्ध होती हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में सात अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को डे-नाइट मैच है। इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रांजिट स्टेशनों से खुलने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है।

यह भी पढ़ें- Train Derailed: दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के पास हुई दुर्घटना, पटरी से उतरी मालगाड़ी; ट्रेनों का बदला रूट

वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बदरपुर-बल्लभगढ़) का दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन स्टेडियम के नजदीक है। इसलिए मैच खत्म होने के बाद मेट्रो में भीड़ बढ़ने की संभावना है। डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के परिचालन के समय में परिवर्तन किए जाने से मेट्रो 24 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को वापस लौटने में परेशानी न होने पाए। साथ ही मैच वाले दिन दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे।

इन इंटरचेंज स्टेशनों का कर सकते हैं इस्तेमाल

वायलेट लाइन पर मौजूद दिल्ली गेट स्टेशन पर रेड और येलो लाइन के यात्री कश्मीरी गेट इंटरचेंज स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पहुंच सकते हैं। ब्लू लाइन के यात्री मंडी हाउस, पिंक लाइन के यात्री लाजपत नगर व मजेंटा लाइन के यात्री कालकाजी स्टेशन पर मेट्रो बदलकर सीधे दिल्ली गेट पहुंच सकते हैं। मैच वाले दिन कुछ ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो उपलब्ध होने का समय

  1.  रेड लाइन न्यू बस अड्डा गाजियाबाद स्टेशन: रात 11:30 बजे रिठाला स्टेशन: रात 11.35 बजे 
  2. येलो लाइन समयपुर बादली स्टेशन: रात 11.35 बजे 
  3. ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से नोएड़ा के लिए- रात 11.08 बजे 
  4. ग्रीन लाइन कीर्ति नगर स्टेशन: रात 12.10 बजे इंद्रलोक स्टेशन: रात 12.20 बजे
  5. वायलेट लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन- रात 11.30 बजे
  6. पिंक लाइन मजलिस पार्क स्टेशन- रात 11.20 बजे शिव विहार स्टेशन- रात 11.15 बजे
  7. मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम स्टेशन- रात 11.40 बजे बाेटेनिकल गार्डन स्टेशन- रात 12 बजे 
  8. ग्रे लाइन द्वारका स्टेशन- रात 12.30 बजे ढांसा बस स्टैंड स्टेशन- रात 12.15 बजे समाप्त 6 अक्टूबर 2023 
यह भी पढ़ें- Delhi News: P-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का उपराज्यपाल ने लिया जायजा, कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि में होगा आयोजन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।