Move to Jagran APP

विश्व धरोहर समिति बैठक: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली हो रही तैयार, कहीं पर लगाए जा रहे हाथी तो कहीं रथ

देश की राजधानी दिल्ली में 21 जुलाई से विश्व धरोहर समिति की बैठक (World Heritage Committee Meeting) शुरू होगी। जिसमें कई देशों के मेहमान शिरकत करेंगे। जी-20 की तर्ज पर सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी अधिकारी और विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। एनडीएमसी दो करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 19 Jul 2024 10:04 AM (IST)
Hero Image
Delhi News: दिल्ली मो विश्व धरोहर समिति की बैठक होगी। फाइल फोटो
निहाल सिंह, नई दिल्ली। (Delhi World Heritage Committee Meeting) विश्व धरोहर समिति की बैठक के लिए दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) जी-20 शिखर सम्मलेन की तर्ज पर तैयारियों में लगे हैं।

एनडीएमसी ने कुछ और मार्गों का सुंदरीकरण किया है, जिसमें सरदार पटेल मार्ग पर पत्थर से बने रथ की आकृति लगाई गई हैं। वहीं राम मनोहर लोहिया गोलचक्कर पर सफेद हाथी लगाकर सुंदर बनाया गया है, ताकि एयरपोर्ट से जब मेहमान आएं तो उनको यह प्रतिकृतियां दिखाई दे।

रात में पेड़ दिखे आकर्षक लगाई जा रहीं लाइटें

पेड़ों के ऊपर-नीचे लाइटें लगाई जा रही है, जो रात में पूरे वृक्ष को आकर्षक बना देगी। एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एनडीएमसी के कर्मचारी दिन रात तैयारी कर रहे हैं।

इसके लिए न केवल साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बल्कि उद्यान विभाग उन मार्गों पर विशेष तौर पर काम कर रहा है, जहां से ये मेहमान गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई से यह बैठक शुरू होगी। इसलिए सभी तैयारियां बैठक शुरू होने से पहले पूरी कर ली जाएगी।

मरम्मत कार्यों के लिए एनडीएमसी ने 600 कर्मचारियों को लगाया

करीब दो करोड़ रुपये खर्च करके एनडीएमसी क्षेत्र को जी-20 की तर्ज पर संवार रहा है। चहल ने बताया कि क्षेत्र में साफ-सफाई और हरियाली से लेकर मरम्मत कार्यों के लिए एनडीएमसी ने 600 कर्मचारियों को लगाया है। इसमें से 400 कर्मचारी उद्यान विभाग, 150 कर्मचारी सिविल विभाग और 50 कर्मचारी विद्युत विभाग के लगाए गए हैं।

दिल्ली की सुंदरता के लिए सरदार पटेल मार्ग पर रथ की पत्थर से बनी आकृति लगाई गई है। वहीं आरएमएल गोल चक्कर पर फव्वारे के साथ सफेद पत्थर के हाथी लगाए गए हैं। बाकी कार्य भी चल रहा है, जिसमें हरियाली भी शामिल है।

पंचशील और सरदार पटेल मार्ग पर फव्वारे भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही एनडीएमसी 50 हजार पौधे भी लगाएगा। वहीं जो फव्वारें लगे हैं वह चल रहे हैं या नहीं यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इन 18 जगहों पर लगेंगे कांवड़ यात्रियों के लिए शिविर, कई सुविधाओं से होगी लैस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।