Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष को पटखनी देने के बाद भी नहीं मान रहे पहलवान, जंतर-मंतर पर 8वें दिन भी धरना जारी
दिल्ली के जंतर मंतर पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ 2 एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर ली हैं।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 30 Apr 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ 2 एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर ली हैं। हालांकि, अभी भी पहलवान जंतर मंतर पर डटे हैं। इसके साथ ही पहलवान WFI के अध्यक्ष इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जिद पर अड़े पहलवान
जंतर मंतर पर बीते हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे है पहलवान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की एफआईआर के बाद अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। पहलवान लगातार मीडिया से बातचीत में कह रहे हैं कि उन्हे दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं और वह उनकी (बृजभूषण शरण सिंह) की गिरफ्तार और उनके सभी पदों से इस्तीफे के बाद ही धरना खत्म करेंगे।
नहीं करते किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन
धरने पर बैठी पहलवान ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं। कुछ लोग हमारे धरने के बदनाम करना चाहते हैं, अगर कोई भी व्यक्ति हमारे धरना स्थल से कोई भी राजनीतिक बयान देते हैं तो हमारे उससे कोई लेना देना नहीं है।#WATCH | "We do not support any political party," says wrestler Sakshi Malik as they protest against Wrestling Federation of India (WFI) president Brij Bhushan Sharan Singh, in Delhi pic.twitter.com/ZCWsV8SYxe
— ANI (@ANI) April 29, 2023
पुलिस ने पहलवानों को मुहैया कराई सुरक्षा
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली किशोरी समेत सात महिला पहलवानों को शनिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। उनकी सुरक्षा में नई दिल्ली जिले से एक-एक सिपाही को तैनात किया गया है। इनकी ड्यूटी 12-12 घंटे की होगी। समीक्षा के बाद सुरक्षा यूनिट के कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
ये हैं आरोप
पहलवानों ने संसद पर 2012 से 2022 तक अलग-अलग जगहों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। सभी महिला पहलवान हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने सांसद पर देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय इवेंट के दौरान विदेश में भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय की जांच कमेटी की रिपोर्ट में प्रशासनिक सुधार की बात कही गई है।कमेटी ने महासंघ को कहा है कि चयन प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है। विशाखा कमेटी की गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि कोई भी पहलवान शारीरिक या यौन शोषण की शिकायत करे, तो उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।निर्दोष हूं मैं: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण ने पहलवानों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं। इन सभी ने बीते 12 साल तक किसी पुलिस थाने, खेल मंत्रालय या महासंघ से शिकायत नहीं की। डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि विरोध करने से पहले ये पहलवान मेरी तारीफ करते थे, मुझे अपनी शादी में बुलाते थे और मेरे साथ फोटो खिंचवाते थे।इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं
बृजभूषण ने आगे कहा कि इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके पहलवानों के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। शरण ने कहा कि सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।#WATCH | I have been saying from the beginning that some industrialists and Congress are behind this protest. This is not a protest by wrestlers: Wrestling Federation of India (WFI) president Brij Bhushan Sharan Singh pic.twitter.com/LID21jnwqL
— ANI (@ANI) April 29, 2023