Move to Jagran APP

छात्राओं ने की टीचर से शिकायत तो छात्र ने डेटिंग एप पर प्रोफाइल की अपलोड, यूं खुला राज

बदला लेने के लिए छात्र ने सोशल मीडिया से फोटो उठाकर 10 छात्राओं की प्रोफाइल बनाई और एक डेटिंग एप पर अपलोड कर दी।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 10:16 PM (IST)
Hero Image
छात्राओं ने की टीचर से शिकायत तो छात्र ने डेटिंग एप पर प्रोफाइल की अपलोड, यूं खुला राज
नई दिल्ली [जेएनएन]। कम उम्र में मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी बानगी प्रीत विहार के एक नामी स्कूल में देखने को मिली। कक्षा 10 की कुछ छात्राएं एक छात्र के बारे में शिक्षकों से बार-बार शिकायत करती थीं। इसका बदला लेने के लिए छात्र ने सोशल मीडिया से फोटो उठाकर 10 छात्राओं की प्रोफाइल बनाई और एक डेटिंग एप पर अपलोड कर दी।

सामने आया सच, परिजन और शिक्षक हैरान

छात्र ने प्रोफाइल में उनके मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। इसके बाद से छात्राओं के पास अश्लील मैसेज, वीडियो और फोन आने लगे। एक छात्रा की ओर से आनंद विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया तो बाकी नौ मामलों का भी पता चला। इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिये जांच पड़ताल कर आरोपी 15 वर्षीय छात्र को पकड़ लिया। इस मामले के उजागर होने के बाद छात्र व छात्राओं के परिजन और शिक्षक भी हैरान हैं।

पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस अब छात्र से पूछताछ कर यह भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे किसी और का हाथ तो नहीं है। उधर, अभिभावकों ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर में ऐसे एप की भरमार है, जिसके जरिये किसी को बदनाम किया जा सकता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए, ताकि किसी का मोबाइल नंबर प्रोफाइल में डालने पर उस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आए और ओटीपी डालने के बाद ही मोबाइल नंबर या प्रोफाइल अपलोड हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत विभिन्न एजेंसियों को पत्र लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: नोएडा में कार सवार बदमाशों का आतंक, कलेक्शन एजेंट से लूट लिए 20 लाख, फरार 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।