Move to Jagran APP

Delhi Govt Free Yoga Classes: दिल्ली में नहीं बंद होंगी योग की कक्षाएं, एलजी के निर्देश पर DPSRU ने लिया फैसला

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) के निर्देश पर दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने दिल्ली के निवासियों को मुफ्त योग कक्षाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई पहल दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का फैसला किया है।

By V K ShuklaEdited By: JP YadavUpdated: Mon, 31 Oct 2022 10:20 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में जारी रहेंगी फ्री योगा क्लास। फोटो प्रतीकात्मक
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi Govt Free Yoga Classes: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) ने दिल्ली के निवासियों को मुफ्त योग कक्षाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई पहल दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का फैसला किया है।

मनीष सिसोदिया ने लगाया था भाजपा पर आरोप 

डीपीएसआरयू के बोर्ड आफ गवर्नर्स द्वारा शनिवार को यह निर्णय लिया गया।इससे पहले 30 सितंबर को बोर्ड ने फैसला ले लिया था कि एक नवंबर से योग की मुफ्त कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। इस पर पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि भाजपा द्वारा कार्यक्रम को रोकने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा था।

मनीष सिसोदिया ने बताए थे योगा के फायदे

मनीष सिसोदिया ने प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा सचिव एलिस वाज़ को यह बताने के लिए एक नोटिस दिया कि उनके साथ चर्चा किए बिना निर्णय क्यों लिया गया। उन्होंने एलजी से भी मुलाकात की थी और उन्हें कार्यक्रम के फायदों के बारे में बताया था।

दिल्ली सरकार ने डीपीएसआरयू के सहयोग से सेंटर फार मेडिटेशन एंड योग साइंसेज की स्थापना की थी, जिसने योग प्रशिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित होने के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए लगभग 650 छात्रों को नामांकित किया था।

गहन चर्चा के बाद लिया गया था निर्णय

सूत्रों ने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ और चिकित्सा शिक्षाविद श्रीधर द्विवेदी की अध्यक्षता में डीपीएसआरयू के बोर्ड आफ गवर्नर्स ने एकमत से व्यापक जनहित में विश्वविद्यालय के आउटरीच कार्यक्रम के रूप में दिल्ली की योगशाला को जारी रखने के लिए गहन चर्चा के बाद इसे जारी रखने का निर्णय लिया। 11-सदस्यीय बोर्ड में शिक्षाविद और विशेषज्ञ शामिल हैं और दो सरकारी नामित प्रमुख सचिव (वित्त) और प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा सचिव (डीटीटीई) सचिव पदेन सदस्य हैं।

डीपीएसआरयू के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने दिल्ली की योगशाला की योग्यता का मूल्यांकन किया और डीपीएसआर विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत इसके विस्तार को मंजूरी दी।अब इसके विस्तार की सिफारिश विश्वविद्यालय की एलजी की अध्यक्षता वाली सामान्य परिषद के समक्ष अनुसमर्थन के लिए रखी गई है।

4500 से अधिक कोरोना संक्रमितों का फायदा मिलने का दावा

दिल्ली की योगशाला के तहत दिल्ली भर मे 600 जगहों पर 17,000 से ज्यादा नागरिकों को फ्री योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का दावा है कि इससे पोस्ट-कोविड बीमारियों से जूझ रहे 11 हजार लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने में मदद मिली है। वहीं कोरोना काल में दिल्ली की योगशाला के तहत आनलाइन योग कक्षाओं का आयोजन किया गया। उस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे 4500 संक्रमितों को इससे फायदा हुआ। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।