योगेंद्र यादव ने बयां किया एयर इंडिया का अनुभव, क्या-क्या हुआ? एक्स पर लिखकर बताया सबकुछ
Yogendra News एयर इंडिया के साथ एक यात्री का निराशाजनक अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। योगेंद्र यादव ने अपनी आपबीती बयां करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी और खराब सेवा का सामना करना पड़ा। क्या अन्य यात्रियों ने भी एयर इंडिया के साथ ऐसा ही अनुभव किया है? आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला क्या है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने एयर इंडिया को लेकर अपने अनुभव को एक्स पर साझा किया है। उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना को लेकर एक्स अकाउंट पर विस्तार से बताया है।
I hate to put my personal travails on a public platform. But today’s experience with @airindia is worth recording, for it may be of use to others. Do others have similar recent experience with Air India?
This is what my wife and I went through (flight AI 213):
Change in time of…
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) November 11, 2024
क्या है मामला
योगेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर अपना अनुभव बयां किया है। उन्होंने लिखा मुझे अपनी निजी परेशानियों को सार्वजनिक मंच पर रखने से नफरत है। लेकिन आज का अनुभव एयर इंडिया यह रिकॉर्ड करने लायक है, क्योंकि यह दूसरों के काम आ सकता है। लिखा कर पूछा कि क्या अन्य लोगों को भी एयर इंडिया के साथ ऐसा ही हालिया अनुभव हुआ है?
उड़ान में चार घंटे का परिवर्तन किया गया
योगेंद्र यादव ने बताया कि उड़ान के समय में चार घंटे का परिवर्तन हुआ। मैं और मेरी पत्नी हम दोनों (उड़ान AI 213) इस स्थिति से गुजरे हैं। बताया कि हमारी यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने की कोई सूचना नहीं, कोई रिफंड का प्रस्ताव नहीं दिया गया।हमें इधर-उधर दौड़ाया
उन्होंने लिखा कि हमारी कोई गलती नहीं होने पर तीन अलग-अलग काउंटरों पर जाना पड़ा। बहुत असभ्य सीएसई (भीम सिंह), जिन्होंने हमें इधर-उधर दौड़ाया, हमें एक साथ सीटें देने से इनकार कर दिया। आखिरकार काउंटर सुपरवाइजर ने हमारी सीटें बदल दीं।
बहुत खराब रहा अनुभव
जब मैंने शिकायत करनी चाही तो पहले मुझे बताया गया कि कोई शिकायत पुस्तिका नहीं है (जो मेरे जोर देने पर उन्हें मिली) और मैं शिकायतों के लिए ई-मेल आईडी भी नहीं दे सकता। उन्होंने बताया कि फ्लोर सुपरवाइजर ने विनम्र माफी मांगी थी। आगे लिखा कि कुल मिलाकर बहुत दुखद अनुभव रहा है।योगेंद्र यादव ने बताया...
योगेंद्र यादव ने बताया कि मेरे एक्स पर पोस्ट डालने के एक घंटे बाद एयर इंडिया के एक अधिकारी ने पोस्ट का जवाब दिया और माफी मांगी। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद आपसे संपर्क करेंगे। बता दें कि योगेंद्र यादव से पहले संगीतकार रिकी केज समेत कई लोग एयर इंडिया को लेकर शिकायत कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।