Move to Jagran APP

Delhi News: पटेल नगर इलाके में सिगरेट नहीं देने पर युवक को गोली मारी

Delhi News शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक सवार नाबालिग समेत तीन युवकों ने रात करीब साढ़े 11 बजे के गुड्डू नाम के युवक से सिगरेट मांगी थीनहीं देने पर एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली जमीन पर लगी हालांकि छर्रे गुड्डू के शरीर में लगे।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Fri, 07 Oct 2022 03:45 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: वारदात में घायल हुए युवक की हालत खतरे से बाहर है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पटेल नगर इलाके में सिगरेट नहीं देने पर एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम तीन बदमाशों ने दिया है। घटना चार अक्टूबर देर रात की है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं वारदात में घायल हुए युवक की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना इलाके के प्रेम नगर में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक सवार नाबालिग समेत तीन युवकों ने चार अक्टूबर रात करीब साढ़े 11 बजे के गुड्डू नाम के युवक से सिगरेट मांगी थी,नहीं देने पर एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली जमीन पर लगी, हालांकि छर्रे गुड्डू के शरीर में लगे। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के रईसपुर गांव में मकान पर कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एक आरोपित को नामजद करते हुए उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।गोविंदपुरम की पीड़िता किरन का कहना है कि उन्होंने 120 वर्ग गज का प्लाट वर्ष 2019 में खरीदा था।

जिसका बैनामा है और प्लाट पर मकान का निर्माण कार्य हो चुका है। आरोप है कि शास्त्री नगर निवासी प्रदीप सिरोही की शुरू से ही प्लाट पर कब्जे की नीयत थी। जिसके चलते उसने कई बार मकान के निर्माण के दौरान तोड़फोड़ की और धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि प्रदीप सिरोही ने अपने साथियों के साथ मकान पर कब्जे का प्रयास किया।

जब इसका विरोध किया गया तो उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ की गई। मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी मुनेश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।