बहन के ऑफिस में चोरी करने वाले युवक ने बताई वारदात की वजह तो चौंक गई पुलिस
दक्षिण दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक ऑफिस से सर्जिकल ग्लव्स चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पुलिस ने चोरी के सभी 12 कार्टन सर्जिकल ग्लव्स बरामद कर लिया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 12:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण दिल्ली में चोरी को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ने अपनी ही बहन के दफ्तर में चोरी कर ली। चोरी के इस मामले का खुलासा होने पर परिजनों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी हैरान है। दिल्ली पुलिस की मानें तो यह अपने आपमें हैरान करने वाला मामला है।मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक ऑफिस से सर्जिकल ग्लव्स चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पुलिस ने चोरी के सभी 12 कार्टन सर्जिकल ग्लव्स बरामद कर लिया है। आरोपितों की पहचान जामिया नगर निवासी अब्दुल सुहान और मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपित अब्दुल सुभान ने बताया कि जिस ऑफिस में चोरी हुई है वह उसकी सगी बहन का ऑफिस है। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena, Deputy Commissioner of Police, South-Eastern District) ने बताया कि 5 नवंबर को एक महिला शिकायतकर्ता ने अपने कार्यालय में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। महिला का कार्यालय दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन परिसर में स्थित था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपितों की शिनाख्त की और इसके बाद रविवार को आरोपित अब्दुल सुभान को जोगाबाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सुहान ने बताया कि जिस ऑफिस में चोरी हुई वह उसकी सगी बहन का है। कुछ दिन पहले बहन ने उसे काम से निकाल दिया था। वहीं, इस बाबत बहन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। परिवार की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि परिवार का एक सदस्य सिर्फ नाराजगी के चलते बहन के ही दफ्तर में चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।