एनडीएमसी के छात्रों ने किया अच्छा प्रदर्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2 मई को 12वी परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इन परीक्षा में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधीन आने वाले स्कूलों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। एनडीएमसी के स्कूल और इसके अधीन आने वाले नवयुग स्कूलों का इस वर्ष 2019 में पास फीसद 94.21 फीसद रहा है। यह पिछले वर्ष 201
By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 08:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2 मई को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। 12वीं की परीक्षा में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधीन आने वाले स्कूलों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिनका इस वर्ष 2019 में परीक्षा परिणाम 94.21 फीसद रहा है। यह पिछले वर्ष 2018 से बेहतर है। 2018 में एनडीएमसी स्कूलों का परिणाम 93.66 फीसद और 2017 में 89.9 फीसद था। वहीं, 2016 में परीक्षा परिणाम 86.67 फीसद था। एनडीएमसी के मुताबिक, इस वर्ष सीबीएसई का समग्र परिणाम 83.4 फीसद रहा है। जबकि दिल्ली क्षेत्र का परिणाम 91.87 फीसद है। 12वीं के परीक्षा परिणाम में छात्रों की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एनडीएमसी ने अपनी सभी योजनाओं के बारे में बताया कि उनकी ओर से किस तरीके से तैयारियां की गई थी। - एनडीएमसी के मुताबिक, छात्रों की बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए सभी स्तरों पर नियमित परामर्श एवं निगरानी की गई थी।
- साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की जबाबदेही और उत्तरदायी वातावरण का माहौल भी बनाया गया था। - शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देने के लिए स्कूलों में सौहार्दपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कई शिक्षाविदें ने हिस्सा लिया।
- अभिभावकों एवं छात्रों के साथ समय-समय पर चर्चाएं भी की गईं। - शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्रों के लिए सुधारात्मक कक्षाओं का आयोजन किया गया। - 2016 से कक्षा छठी से 12वीं तक एनडीएमसी के 30 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत की गई। स्मार्ट कक्षाओं पर अध्यापकों के नियमित प्रशिक्षण ने सभी एनडीएमसी व नवयुग स्कूलों के 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रदर्शन को सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।