एनएच-9 पर मयूर विहार के पास पूरी तरह टूटेगा फुटपाथ
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में एनएच-24) व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होते ही मयूर विहार फेस-2 के फ्लाईओवर से उतरते ही रोड पर बने फुटपाथ (आइलैंड) को तोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। यह फुटपाथ ट्रैफिक इंजीनिय¨रग के चांद में दाग का काम कर रहा है। फुटपाथ वाहन चालकों के लिए कभी भी हादसों का सबब बन सकता है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में एनएच-24) पर मयूर विहार फेज-2 के फ्लाईओवर से उतरते ही खतरे का सबब बन रहे फुटपाथ को तोड़ने का काम फिर से शुरू कर दिया गया है। यह फुटपाथ ट्रैफिक इंजीनिय¨रग के चांद में एक बड़ा दाग था और संभावित खतरे को देखते हुए दैनिक जागरण ने 25 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी।
इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने पहले फुटपाथ पर रिफ्लेक्टर लगाए और उसके बाद इंटरलॉ¨कग टाइल्स हटाने का काम शुरू किया। एनएचएआइ के अधिकारियों ने पांच मीटर बने इस फुटपाथ को आइलैंड बताते हुए इसकी चौड़ाई आधी करने का फैसला किया। तोड़ने की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और उद्घाटन कार्यक्रम के कारण काम रुक गया था। रोड शो के दिन ही दैनिक जागरण ने इस फुटपाथ को लेकर फिर खबर प्रकाशित की। इसके बाद एनएचएआइ के अधिकारी हरकत में आए और सोमवार से जेसीबी ही सहायता से फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। अब फुटपाथ तोड़कर सड़क को समतल किया जा रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।