अक्षय कुमार ने उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया पुरस्कृत
जागरण पहल का कार्यक्रम-सभी संस्करण के लिए फोटो संख्या-2
By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर नाइन मूवमेट द्वारा होटल मौर्या शेरेटन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दैनिक जागरण समूह के जागरण पहल और रेडियो सिटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता व मूवमेट के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने शिरकत की। उन्होंने लेट्स टॉक अबाउट पीरियड का नारा देते हुए कहा कि पहले मासिक धर्म के संबंध में कई तरह की गलतफहमियां समाज में फैली हुई थीं। जबकि यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। इसके प्रति जागरूकता के लिए सकारात्मक रवैया अपना होगा। बच्ची व महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी मासिक धर्म के प्रति जागरूक किए जाने की जरूरत है। उन्होंने देश भर में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे लोगों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कार पाने वालों में ओडिशा की छात्रा गीतांजलि मारंडी सहित मुंबई की डॉ. भारती लावेकर, छात्रा पूर्वी और सुहानी मित्तल, सूरत की मीणा मेहता और रांची के मंगेश झा इत्यादि प्रमुख थे। सभी को स्मृति चिह्न और पांच-पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अभिनेत्री और समाजसेवी शबाना आजमी सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। नाइन मूवमेट के निदेशक अमर तुलसियान ने कहा कि भारत में इसपर कोई बात नहीं करता। वहीं, मासिक धर्म के दौरान सैनेटरी पैड के प्रयोग के मामले में भी स्थिति काफी दुखद है। भारत में केवल 18 फीसद महिलाएं इसका प्रयोग करती हैं। जबकि चीन में इसका फीसद 90 है। वर्तमान में शहरों में तो थोड़ी जागरूकता आई है। लेकिन, छोटे शहर व गांव की स्थित अब भी दयनीय है। अधिकांश महिलाएं गंदे कपड़े व अन्य चीजों का प्रयोग करती हैं। इससे उनमें संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इस दिशा में नाइन मूवमेट ने देश भर में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की है। देश में 20 लाख लड़कियां हर वर्ष इसलिए स्कूल छोड़ देती हैं क्योंकि वहां शौचालय की सुविधा नहीं होती।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।