Move to Jagran APP

क्राइम ब्रांच ने नीतू दाबोदिया गिरोह के शूटर को दबोचा

जासं, नई दिल्ली : क्राइम ब्राच ने हत्या के मामले में वांछित बदमाश विक्रम उर्फ अमित को बरवाला इलाके से गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:20 PM (IST)
Hero Image
क्राइम ब्रांच ने नीतू दाबोदिया गिरोह के शूटर को दबोचा

जासं, नई दिल्ली : क्राइम ब्राच ने हत्या के मामले में वांछित बदमाश विक्रम उर्फ अमित को बरवाला इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके पास से क्राइम ब्रांच ने एक कट्टा व कारतूस बरामद किए हैं। वह अपने एक साथी से मिलने के लिए बरवाला आया था। विक्रम गैंगस्टर नीतू दाबोदिया गिरोह का शार्प शूटर है।

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक 30 मई को हवलदार अजय को सूचना मिली कि बहादुरगढ़ में हुई हत्या के मामले में वांछित बदमाश हथियार के साथ बरवाला मेन रोड स्थित जैन कॉलोनी में एक साथी से मिलने आने वाला है। एसीपी श्वेता सिंह चौहान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआइ शैलेंद्र, आनंद पाल, हवलदार अजय, रवि खारी, रविंद्र जून, दिनेश की टीम ने उसे दबोच लिया। विक्रम ने विकास दलाल के निर्देश पर साथियों के साथ मिलकर रेवाड़ी खेड़ा में युवक सुनील की हत्या कर दी थी। विक्रम मूलरूप से बहादुरगढ़ का रहने वाला है। कुछ समय से वह जाफरपुर के कैर गांव में रह रहा था। बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद वह गलत संगत में पड़ने की वजह से नीतू दाबोदिया गिरोह में शामिल हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।