रमजान से पहले पुरानी दिल्ली में समस्याएं जस की तस
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रमजान का पाक महीना शुरू होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन प
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रमजान का पाक महीना शुरू होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन पुरानी दिल्ली के निवासी सफाई न होने और नियमित तौर पर पानी न आने की परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं ऐसे ही हालात रमजान के दौरान भी न रहे। लोगों का आरोप है कि हर वर्ष इस तरह की समस्या बनी रहती है। शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का कोई हल नहीं होता है।
जनप्रतिनिधि पुरानी दिल्ली की दुर्दशा सुधारने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन परेशानी जस की तस बनी रहती है। आलम यह है कि लोगों को खरीदारी के लिए गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। रोदग्रान, फर्राश खाना, लाल कुआं, हौजकाजी, सुईवालान, चितली कब्र, मटिया महल, बल्लीमारान, अजमेरी गेट सहित अन्य इलाकों में बदतर हालात बने हुए हैं। बल्लीमारान निवासी मोहम्मद आमिर कहते हैं कि सफाई न होने की समस्या से लोग मुख्य तौर पर परेशान हैं। संकरी गलियों में पड़ा कूड़ा लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। दुर्गध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। कुछ दिनों में रमजान का महीना शुरू हो जाएगा। पानी न आने की समस्या भी बनी हुई है। उस दौरान पानी का इस्तेमाल भी काफी बढ़ जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।