दक्षिणी निगम की 20 मार्केट होंगी प्लास्टिकमुक्त
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा द
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 11:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इसके लिए निगम न केवल स्कूली बच्चों की मदद से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है, बल्कि बाजारों में भी जाकर दुकानदारों को प्लास्टिक के इस्तेमाल करने पर रोक रहा है। निगम का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे दक्षिणी निगम इलाके में 20 मार्केट को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।
निगम ने कहा कि उनके अधिकारी प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अवगत करा रहे हैं। कुछ दिनों से प्लास्टिक की थैलियां बड़ी मात्रा में जब्त की जा रही हैं। बाजारों में अब कागज के लिफाफों और जूट की थैलियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम कुछ दिनों में ही हर जोन की पाच-पाच मार्केट के प्लास्टिकमुक्त होने की घोषणा कर सकता है। निगम ने बताया कि नजफगढ़ जोन में तालाबों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। बुधवार को नंगली सकरावती और पोचनपुर में तालाब की सफाई का काम किया गया। इसमें गाववासियों, आरडब्ल्यूए के सदस्यों और सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। पश्चिमी जोन में निगम के सेंट्रल स्टोर और सुभाष नगर औषधालय में वाहनों, ट्रकों की धुलाई की गई। महावीर नगर और प्रताप नगर वार्डो में सार्वजनिक शौचालयों के आसपास सफाई की गई। उधर, जनकपुरी में एक और महिला शौचालय में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाकर चालू की। अधिकारी ने बताया कि चारों जोन में विशेष स्वच्छता अभियान, कूड़े का अलगाव करने की बैठकों और स्वच्छता से संबंधित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नजफगढ़ जोन में शाम विहार, छावला और मंगलापुरी, पालम डाबरी रोड, दादा देव मंदिर, सागरपुर, नंगली सकरावत, पोचनपुर में निगम के अधिकरियों ने लोगों को कचरे को अलग अलग करने की प्रक्रिया से अवगत कराया ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।