गोलमाल द प्ले नाटक से दर्शकों ने जाना सच-झूठ
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में हास्य हिंदी नाटक गोलमाल द
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में हास्य हिंदी नाटक गोलमाल द प्ले का मंचन हुआ। इसे देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। साथ ही इस नाटक के माध्यम से दर्शकों ने सच-झूठ की कहानी को भी जाना। शनिवार को आयोजित इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। इस नाटक की कहानी एक बच्चे के स्कूल में दाखिला कराने के मुद्दे के इर्द-गिर्द थी। इसमें बच्चे के दाखिले के लिए अभिभावक झूठी कहानी रचते हैं। बच्ची की मां पढ़ी लिखी होती है, लेकिन पिता अनपढ़ होता है। दाखिले के लिए पिता की भूमिका घर का नौकर निभाता है जो पढ़ा लिखा होता है। इस नौकर के किरदार को फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने निभाया है। बस यहीं से पूरे नाटक को लेकर दर्शकों में रुचि पैदा होती चली जाती है।
इस नाटक में कई फिल्मी कलाकारों ने किरदार निभाया, जिसमें आकाशदीप, सुरलीन कौर, शीबा, राजेश पूरी, पायल गोगा कपूर व लखबीर लहरी थे। बिंदु दारा सिंह का कहना था कि दिल्ली वालों को यह नाटक बहुत पसंद आया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।