Move to Jagran APP

दिल्ली में सोमवार को रोड शो करेंगे PM मोदी, बंद रहेंगे ये रास्ते; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi PM Modi Roadshow प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सोमवार को एक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। रोड शो के दौरान कुछ मार्ग बंद रहेंगे। (File Photo)

By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sun, 15 Jan 2023 03:12 PM (IST)
Hero Image
सोमवार को पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे रोड शो
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। सोमवार को कुछ मार्गों के बंद होने के कारण ट्रैफिक डायवर्ड रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। बीजेपी 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक संसद मार्ग पर जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है।

इस दौरान प्रधानमं नरेंद्र मोदी अपनी उपस्थिति से रोड शो की शोभा बढ़ाएंगे। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि रोड शो मार्ग के आसपास सुचारू रूप से यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी।

बंद रहेंगे ये मार्ग

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक अशोका रोड, संसद मार्ग, टालस्टाय रोड, रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग तक), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन सोमवार यानी 16 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे से तक बंद रहेगा।

इसके अलावा एडवाइजरी में आगे बताया गया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी मात्रा में यातायात का अनुभव होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Delhi News: एम्स में बनाया जाएगा 300 बेडों का नया इमरजेंसी ब्लाक, करोड़ों की लागत से होगा कायाकल्प

इन रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट

ऐसे में गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इन मार्गों और रोड शो में आने वाले क्षेत्रों से लोगों को बचने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly session: कल से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, मेयर चुनाव विवाद के बीच हंगामे के आसार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।