नेपाल तक पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाल से 16 युवतियों को दिल्ल
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 08:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाल से 16 युवतियों को दिल्ली लाने वाले मुख्य आरोपित की तलाश में दिल्ली पुलिस अब नेपाल पहुंच गई है। पुलिस की कई टीमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आरोपित की तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ के जरिये पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बताते चलें कि 24 जुलाई की देर रात करीब डेढ़ बजे मुनीरका के एक मकान से नेपाल की रहने वाली 16 युवतियों को दिल्ली महिला आयोग और वसंत विहार थाना पुलिस ने मुक्त कराया था। इन युवतियों को 22 दिनों से एक मकान में बंद करके रखा गया था। इन सभी को कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल से लाया गया था। मामले में वसंत विहार थाना पुलिस मानव तस्करी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर युवतियों को नेपाल से दिल्ली लाने वाले मुख्य आरोपित की तलाश कर रही है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम नेपाल तक पहुंच चुकी है। वहीं कई टीमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं युवतियों को एयरपोर्ट से मकान तक ले जाने वाले वाहन चालक नौशाद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिस मकान में युवतियों को रखा गया था, उसके मालिक को भी बिना सत्यापन मकान किराए पर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।