Move to Jagran APP

पुलिस की कार्यदक्षता को बढ़ाएगी नई इमारत : अमूल्य पटनायक

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने ख्याला थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी समारोह में उपस्थित थे। नये भवन में पुलिसकर्मियों के लिए जरुरी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि नई इमारत पुलिस के कार्यदक्षता को बढ़ाएगी। पुलिसकर्मी अपना काम पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी, बाहरी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त राजेंद्र ¨सह सागर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि अभी तक ख्याला थाना अस्थायी कमरों में चल रहा था। यहां पुलिसकर्मियों को जगह की किल्लत का सामना करना पड़ता था।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 08:51 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की कार्यदक्षता को बढ़ाएगी नई इमारत : अमूल्य पटनायक
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :

दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने ख्याला थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि नई इमारत पुलिस की कार्यदक्षता को बढ़ाएगी। पुलिसकर्मी अपना काम पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी व बाहरी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त राजेंद्र ¨सह सागर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि अब तक ख्याला थाना अस्थायी कमरों में चल रहा था। यहां पुलिसकर्मियों को जगह की किल्लत का सामना करना पड़ता था। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि पौने छह लाख लोगों की आबादी ख्याला थाना क्षेत्र के करीब छह वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां दर्ज होने वाले अपराधों में अधिकतर मामले मारपीट व झपटमारी से जुड़े होते हैं। उम्मीद है कि कार्यदक्षता में वृद्धि से ऐसे अपराधों पर ख्याला थाना पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह कामयाब रहेगी। पश्चिमी जिला की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनीता राय ने कहा कि थाना भवन के निर्माण का कार्य पांच वर्ष पूर्व शुरू किया गया था।

नई इमारत में भूतल के ऊपर चार तल बने हैं। नीचे बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। इमारत में वर्षा जल संचयन की भी सुविधा है। ऊपरी मंजिलों पर जाने के लिए लिफ्ट बनी हैं। नई इमारत में साज सज्जा का भी ध्यान रखा गया है। परिसर में तलों पर बने गलियारों में आकर्षक पें¨टग्स लगाई गई है। इनमें पुलिस की कहानी को दर्शाने वाली पें¨टग्स भी शामिल हैं। एक पें¨टग्स में महिला पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण से जुड़ी आकर्षक तस्वीर है। भारतीय कला व संस्कृति आधारित पें¨टग्स भी आकर्षण का केंद्र है।

बैंड दस्ते ने बांधा समां

उद्घाटन समारोह में मौजूद दिल्ली पुलिस के बैंड दस्ते ने विभिन्न गीतों पर धुन बजाकर समां बांध दिया। बैंड ने देशभक्ति व पुराने फिल्मी गीतों पर आधारित धुन बजाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा।

ख्याला थाना की मुख्य इमारत केशोपुर मंडी से पांच मिनट की पैदल दूरी पर है। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पहले थाना के कामकाज के लिए काफी दूर चलकर रघुबीर नगर जाना पड़ता था, लेकिन अब ख्याला थाना के ख्याला स्थित 830 स्टैंड के पास शु होने से लोगों में काफी खुशी है। उद्घाटन समारोह में एसीपी जगजीत सांगवान, एसीपी रमन लांबा, एसीपी आनंद सागर, एसीपी एचएसपी ¨सह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली कैंट थाना की नई इमारत बनकर तैयार

दिल्ली कैंट थाना भी नई इमारत भी बनकर तैयार है। उम्मीद है कि जल्द ही इस इमारत का भी उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस थाना परिसर में कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर भी बनाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस आयुक्त ने ¨बदापुर थाना की नई इमारत का भी उद्घाटन किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।