Move to Jagran APP

जनता ने दिखा दिया कि वह कृषि कानूनों के समर्थन में हैं : रमेश बिधूड़ी

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली किशनगढ़ गांव में कृषि कानून के समर्थन में आयोजित किसान सम्म

By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:47 PM (IST)
Hero Image
जनता ने दिखा दिया कि वह कृषि कानूनों के समर्थन में हैं : रमेश बिधूड़ी

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : किशनगढ़ गांव में कृषि कानून के समर्थन में आयोजित किसान सम्मेलन में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी व ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अमित शाह रहे। पीएम के संबोधन से पहले सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि आम किसान नए कृषि कानूनों के समर्थन में हैं। विपक्षी दल कहते हैं कि दिल्ली में किसान नहीं हैं। दिल्ली के गांवों के जितने भी किसान हैं, उन सबकी रिश्तेदारियां 150 किमी की रेंज में हैं। दिल्ली के गांव वालों की जमीन का भले ही अधिग्रहण हो गया है लेकिन सभी ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के 150-200 किमी की रेंज में किसानों की जमीने ले रखी हैं।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि बदरपुर, सौरभ विहार, संगम विहार से लेकर मधु विहार, राजनगर, साध नगर आदि में रहने वाले लोगों के परिवार के अन्य सदस्य जो दिल्ली में रहते हैं, उनकी भी गांव में अपनी जमीनें हैं। मुझे खुशी है कि किसानों ने व दक्षिणी दिल्ली के गांवों के हजारों लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कार्यक्रम में पहुंचे करीब 10 हजार लोगों ने दिखा दिया कि विपक्ष चाहे जितना हल्ला मचा ले, देश की आम जनता व किसान नए कृषि कानूनों के समर्थन में ही हैं। इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन व महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कोट

- मैं उत्तराखंड के टिहरी जिले से हूं और यहां उत्तम नगर में रहता हूं। हमारी गांव में खेती है। नए कृषि कानून हमारे हितों के लिए हैं। मैं कानून का समर्थन करता हूं। विपक्ष के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। - एनएस रावत मैं यहां मधु विहार में रहता हूं। मेरे परिवार के लोग अलीगढ़ में खेती करते हैं। जब से यह नया कृषि कानून लागू हुआ है, हमें कोई परेशानी नहीं हुई है, लेकिन विपक्ष के लोग इतना हंगामा कर रहे हैं। इसके पीछे जरूर उनकी कोई राजनीतिक मंशा है।

- निशांत शर्मा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।