Move to Jagran APP

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बेचने में गड़बड़ी की शिकायत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बेचने में गड़बड़ी की शिकायत पर

By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 07:30 PM (IST)
Hero Image
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बेचने में गड़बड़ी की शिकायत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बेचने में गड़बड़ी की शिकायत पर उत्तर रेलवे सतर्कता विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कागजात सील करने के साथ ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के निदेशक ऑफिस और इंजीनिय¨रग विभाग के अधिकारियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। इससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।

पिछले कई महीनों से रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। स्टेशन पर कई बदलाव किए जा रहे हैं। जरूरत के हिसाब से पुराने निर्माण को तोड़कर उसे नए तरीके से बनाया जा रहा है। पुराने निर्माण तोड़े जाने से काफी मात्रा में कबाड़ भी निकला है जिसे बेचने में गड़बड़ी की शिकायत की गई है।

रेल अधिकारियों का कहना है कि नियम के अनुसार कबाड़ को शकूरबस्ती स्थित रेलवे कार्यालय में पहुंचाया जाता है, जहां उसकी नीलामी की जाती है। इंजीनिय¨रग विभाग निर्माण कार्य कर रहा है इसलिए कबाड़ को स्टेशन से शकूरबस्ती भेजने की जिम्मेदारी भी उसी की है। नियमत: काम देखने वाले विभाग का निरीक्षक ही कबाड़ को बाहर भेजने का पास जारी करता है, लेकिन स्टेशन निदेशक के नाम से भी कुछ पास जारी किए जाने की बात कही जा रही है।

शिकायत की गई है कि स्टेशन से जितनी मात्रा में कबाड़ निकाला गया है, शकूरबस्ती स्थित कार्यालय में उतना पहुंचा नहीं है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों को मिली इस शिकायत पर जांच शुरू हो गई है।

इस बारे में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। यदि कोई गड़बड़ी मिली तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।