Move to Jagran APP

रद राशन कार्ड को फिर से चालू करने का विरोध

भाजपा ने सरकार से पूछा, किस आधार पर रद राशन कार्ड को वैध ठहराया जा रहा है राज्य ब्यूरो, नई दिल्

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 07:50 PM (IST)
Hero Image
रद राशन कार्ड को फिर से चालू करने का विरोध

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रद किए गए 2.53 लाख राशन कार्ड को फिर से चालू करने के दिल्ली सरकार के आदेश का भाजपा ने विरोध किया है। उसका कहना है कि दिल्ली सरकार के इस आदेश का भाजपा ने विरोध किया है।

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि केजरीवाल सरकार को बताना चाहिए कि विभाग द्वारा रद राशन कार्ड को किस आधार पर चालू करने का आदेश दिया गया? क्या सरकार को पूरा विश्वास है कि विभाग ने जिन राशन कार्ड को फर्जी बताकर रद किया था वह वैध हैं? उन्होंने कहा कि दिल्ली में 72.78 लाख लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें से 7 लाख लोगों (2.53 लाख राशन कार्ड में शामिल लोग) को विभाग ने राशन पाने का पात्र नहीं पाया था। इनके राशन कार्ड रद किए जाने के बाद पिछले एक महीने में 1.74 हजार गरीबों को राशन कार्ड जारी किए गए हैं। अब फिर से रद किए गए राशन कार्ड को बहाल करने से नए राशन कार्ड धारक राशन प्राप्त करने से वंचित रह सकते हैं। सरकार को इस बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार गरीबों की दुश्मन है। इसलिए उसने अपात्र पाए गए राशन कार्डो को फिर से बहाल करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पहले नकली राशन कार्ड हटाने के लिए ई-पोस मशीन योजना लागू की थी। इसके तहत बायोमीट्रिक पहचान के आधार पर राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाता था। योजना के लागू होने के बाद जब भारी संख्या में अपात्र राशन कार्ड सामने आए तो उसे बंद कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि गरीबों की दुश्मन केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू करने से मना कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के गरीब लोगों का 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा किया जाना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।