Move to Jagran APP

घर तो मिले लेकिन नहीं हो पा रही रजिस्ट्री

अजपा सहकारी समिति के अंतर्गत वसुंधरा सेक्टर 11 में बनी द्रोणागिरी सोसायटी के आवंटियों ने सोमवार को आवास विकास परिषद के खिलाफ विरोध जताया। लोगों का कहना था कि परिषद लगातार सोसायटी के निर्माण में खलल डाल रहा है। हर बार एक नई कमेटी बनाकर सोसायटी के कार्यों की देखरेख के नाम पर काम रुकवा दिया जाता है। इसके चलते कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है और लोग रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:11 AM (IST)
Hero Image
घर तो मिले लेकिन नहीं हो पा रही रजिस्ट्री

जागरण संवाददाता, वसुंधरा: अजपा सहकारी समिति के अंतर्गत वसुंधरा सेक्टर-11 में बनी द्रोणागिरी सोसायटी के आवंटियों ने सोमवार को आवास विकास परिषद के खिलाफ विरोध जताया। लोगों का कहना था कि परिषद लगातार सोसायटी के निर्माण में खलल डाल रहा है। हर बार एक नई कमेटी बनाकर सोसायटी के कार्यो की देखरेख के नाम पर काम रुकवा दिया जाता है। इसके चलते कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है और लोग रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं। सोसायटी के जनसंपर्क अधिकारी संतोष भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में आवास विकास परिषद ने सोसायटी के काम की देखरेख के नाम पर एक कमेटी बना दी है। परिषद के अधिकारियों को ही कमेटी का कार्यभार सौंपा गया है। 224 फ्लैटों वाली सोसायटी का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ फिनिशिग का काम बचा है। कई लोग यहां आकर रहने लगे हैं। हालांकि फ्लैट तो उन्हें मिल गया है लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसका कारण है कि सोसायटी को आवास विकास परिषद कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। आरोप है कि सहकारी समिति के सदस्य तेजी से काम करने का प्रयास करते हैं लेकिन परिषद एक कमेटी बनाकर काम रोक देता है। कमेटी के अधिकारी रुकवा देते है काम : आवंटियों ने आरोप लगाया है कि 2012 से अभी तक परिषद कई बार कमेटी बना चुका है, जबकि समिति जमीन का पूरा भुगतान कर इसकी रजिस्ट्री परिषद से करवा चुकी है। बार-बार कमेटी में परिषद के अधिकारी अध्यक्ष बनकर आते हैं और काम रुकवा देते हैं। हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट मामले में कई बार स्टे देकर कमेटी के कार्यो को रोक चुका है। सोसायटी के चुनाव फरवरी में होने हैं। इसे लेकर आवास आयुक्त ने कमेटी गठित की है। कमेटी सोसायटी के काम देखेगी। पूर्व के सचिव अनिल शर्मा को ही सचिव बना दिया गया है। कमेटी की अध्यक्ष उप आवास आयुक्त शेरी हैं, जो सोसायटी के सभी निर्णय लेंगी।

- अतुल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अंतरिम समिति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।