तीन साल पहले आई किराये पर बाइक की योजना, अब जारी हुआ पहला लाइसेंस
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई 'रेंट बाइक स्कीम' के तहत
By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 08:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई 'रेंट बाइक स्कीम' के तहत परिवहन विभाग ने पहला लाइसेंस शुक्रवार को जारी किया है। यह लाइसेंस वंदे मातरम ग्रुप को दिया गया है जिसे फिलहाल 5 बाइक रखने का अधिकार होगा। पर्यटकों से ड्राइविंग लाइसेंस व आधार की फोटो कॉपी लेकर ग्रुप उन्हें किराये पर बाइक दे सकेगा।
बता दें कि गोवा, लेह व दार्जिलिंग की तरह दिल्ली में भी घूमने-फिरने के लिए पर्यटकों को किराए पर बाइक उपलब्ध हो सके, इसके लिए 2015 में ही दिल्ली सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना के प्रति उदासीनता का ही परिणाम है कि तीन साल बाद पहला लाइसेंस शुक्रवार को जारी किया गया। हालांकि विभाग का कहना है कि अब लोगों में इस योजना को लेकर अब उत्सुकता बढ़ रही है और इसके बारे में जानकारी लेने के लिए लोग परिवहन विभाग में पहुंच रहे हैं। आधा दर्जन लोगों ने लाइसेंस लेने के लिए उत्सुकता दिखाई है। कई लोग व संस्थान इस नए व्यवसाय से जुड़ने जा रहे हैं जो इलेक्ट्रिक बाइक भी उपलब्ध कराएंगे।
इस योजना के तहत लाइसेंस बुराड़ी अथॉरिटी से जारी होंगे। परिवहन विभाग ऐसे आवेदकों को लाइसेंस देगा, जो बाइक और स्कूटर किराए पर देने के इच्छुक होंगे। आवेदक के पास कम से कम 5 बाइक होने चाहिए। इनको रखने के लिए जगह होनी चाहिए। सभी बाइक में जीपीएस डिवाइस भी होना चाहिए। लाइसेंस 5 साल के लिए निर्धारित होगा। इस दौरान लाइसेंसधारी अपने यहा बाइक की संख्या बढ़ा सकता है लेकिन उसकी जानकारी उसे विभाग को देनी होगी। इन बाइक पर व्यावसायिक वाहनों पर लगाई जाने वाली पीले रंग की नंबर प्लेट लगाए जाने की भी योजना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।