Move to Jagran APP

बाड़ा ¨हदूराव में पीछा करने पर लुटेरों ने की फाय¨रग

-एक व्यापारी से बैग लूटकर बाइक से भाग रहे थे जागरण संवाददाता, नई दिल्ली बाड़ा ¨हदूर

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 11:01 PM (IST)
Hero Image
बाड़ा ¨हदूराव में पीछा करने पर लुटेरों ने की फाय¨रग
-एक व्यापारी से बैग लूटकर बाइक से भाग रहे थे जागरण संवाददाता, नई दिल्ली बाड़ा ¨हदूराव इलाके में शनिवार देर शाम एक व्यापारी का बैग लूटकर भाग रहे लुटेरों का पीछा करने पर फाय¨रग कर दी। गोली एक पल्लेदार के पेट में लगी। उसे पास के बाड़ा ¨हदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसका ऑपरेशन किया जा रहा था। उधर गोली चलाने के बावजूद राहगीरों ने काफी दिलेरी दिखाते हुए पीछा कर दोनों लुटेरों को दबोच लिया। लोगों ने पहले दोनों की पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया। बाड़ा ¨हदूराव थाना पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

डीसीपी उत्तरी जिला नूपुर प्रसाद के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लुटेरे राम व राम अवतार हैं। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने दो कट्टे, बाइक जब्त कर ली है। घायल पल्लेदार सुमिरन की हालत स्थिर है।

पुलिस के मुताबिक मॉडल टाउन के रहने मनोज गुप्ता शनिवार देर शाम किसी काम से बाड़ा ¨हदूराव आए थे। जब वह पीठ पर बैग लेकर पैदल जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने उनसे बैग लूटकर भागने लगे तब मनोज गुप्ता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर राहगीरों ने लुटेरों का पीछा करना शुरू दिया, तभी कट्टे से गोली चला दी। गोली सुमिरन को लग गई। इसके बावजूद लोगों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। बैग में कुछ पैसे व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

----------------------

सरेराह महिला से बैग छीनकर फरार हुए बदमाश सिविल लाइंस इलाके में स्कूटी सवार बदमाश भीड़ भरे बाजार में सरेराह एक महिला अधिकारी का बैग छीन कर फरार हो गए। डॉ. रूप कुमारी नामक महिला डब्ल्यूएचओ की अधिकारी हैं। वह घटना के समय अपनी बेटी के साथ पार्लर से घर लौट रही थीं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता डॉ. रूप कुमारी परिवार के साथ राजपुर मार्ग सिविल लाइंस इलाके में रहती है। वह डब्ल्यूएचओ में एनपीओ के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. रूप कुमारी बृहस्पतिवार शाम अपनी बेटी के साथ नाथ मार्ग स्थित पार्लर गई थीं। वहा से रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर लौट रहीं थी। जब दोनों सड़क पार कर रही थीं, तभी उल्टी दिशा से स्कूटी से आए दो बदमाशों में एक ने उनसे बैग झपट लिया। वारदात के बाद वे कश्मीरी गेट की तरफ भाग गए। पर्स में मोबाइल, क्रेडिट कार्ड समेत महत्वपूर्ण कागजात थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।