Move to Jagran APP

Delhi BJP Sammelan: बीजेपी के सम्मेलन के चलते संडे को रूट डायवर्ट, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Panch Parmeshwar Sammelan राजघाट और दिल्ली गेट की ओर से जेएलएन मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बीएसजेड मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। टालस्टाय मार्ग से मिरदर्ड और गुरु नानक चौक की ओर आने वाले वाहनों को बाराखंभा रोड की ओर डायवर्ट होंगे।

By Dhananjai MishraEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 15 Oct 2022 07:26 PM (IST)
Hero Image
Delhi Panch Parmeshwar Sammelan: दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। Delhi Panch Parmeshwar Sammelan: भाजपा जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से रविवार सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में दिल्ली-एनसीआर के हजारों लोगों के साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे,ऐसे में मध्य दिल्ली इलाके में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

वाहन डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर भी होंगे डायवर्ट

एडवाइजरी के मुताबकि, अजमेरी गेट और उससे आगे से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, यह बसें आरामबाग रोड पर समाप्त हो जाएगी और चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज चौक और डीबीजी रोड के से वापस जाएगी। कनाट प्लेस की ओर और कमला मार्केट की ओर आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग और भवभूति मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि लंबे समय बाद राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी इतना बड़ा आयोजन कर रही है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहे हैं। इससे आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में इंटरपोल की जनरल असेंबली की सुरक्षा के लिए अभेद बंदोबस्त, 4000 पुलिसकर्मी तैनात

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: ग्रेप का पालन नहीं करने पर होगी जेल, 491 साइटों पर काम बंद, निगरानी के लिए टीम गठित

दिल्ली हाफ मैराथन पर भी रूट डायवर्ट

Delhi Half Marathon से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली हाफ मैराथन रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। Delhi Half Marathon दो साल के अंतराल के बाद रविवार को आयोजित होगी। प्रतिष्ठित दिल्ली हाफ मैराथन में 25,000 से अधिक प्रतिभागियों के शिरकत करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह के दौरान धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।