Move to Jagran APP

साईं बाबा का भक्त था भाटिया परिवार

जासं, नई दिल्ली : भाटिया परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा साई बाबा की भक्ति करता था। इसकी पुष्टि पुलि

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 10:08 PM (IST)
Hero Image
साईं बाबा का भक्त था भाटिया परिवार

जासं, नई दिल्ली : भाटिया परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा साई बाबा की भक्ति करता था। इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी भी कर रहे हैं। दरअसल भाटिया परिवार ने कमरे में ही एक छोटा मंदिर बना रखा था। वहां कई भगवान की तस्वीरें लगी थीं। इन तस्वीरों के बीच साईं बाबा की तस्वीर रखी गई थी। उसपर रंगीन कपड़ा भी लगा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के मिले कुछ मोबाइल में इंटरनेट पर कई बार साई बाबा की जानकारी और वीडियो खोजे गए थे। जो यह दर्शाता है कि परिवार साईं भक्त था। वहीं कई बार चंद्र ग्रहण और ब्रह्मांड के बारे में भी सर्च किया गया था।

भाटिया परिवार के बच्चों के बैग में मिली थी हवन सामग्र

भाटिया परिवार के बड़े ही नहीं छोटे बच्चे भी धार्मिक प्रवृत्ति के थे। बड़े भाई भुवनेश का छोटा बेटा ध्रुव और छोटे भाई ललित का बेटा शिवम तीमारपुर के वीरेंद्र पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। पड़ोसियों के मुताबिक इन दोनों की भी हवन इत्यादि में काफी रुचि थी। करीब छह महीने पहले स्कूल में दोनों बच्चों के बैग से अगरबत्ती और धूप इत्यादि मिले थे। इसके मिलने पर क्लास टीचर ने परिजनों को इसकी शिकायत भी की थी। हालांकि इसके पीछे की मंशा का पता नहीं चल सका है। स्कूल के मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है।

प्रियंका ने शनिवार शाम को ही रंगने के लिए दिए थे कपड़े

फोटो संख्या-4 डेल 410

नारायण की नातिन प्रियंका शनिवार की शाम अपने कुछ कपड़े रंगने के लिए पड़ोस की दुकान में दी थी। सोनी डायर्स में आज भी प्रियंका के कपड़े पड़े हुए हैं। सोनी डायर्स के मालिक रविंद्र सोनी ने बताया कि वह काफी खुश लग रही थी। वह रविवार को कपड़े ले जाने की बात बोल कर गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।