Move to Jagran APP

पुरस्कार देकर बढ़ाया बच्चों का हौसला

भजनपुरा स्थित जेएम मॉडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यअतिथि विजय व मुख्य वक्ता संस्कार केंद्र प्रमुख दिल्ली प्रांत नरेंद्र दत्त रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 09:34 PM (IST)
Hero Image
पुरस्कार देकर बढ़ाया बच्चों का हौसला

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : भजनपुरा स्थित जेएम मॉडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विजय व मुख्य वक्ता के तौर पर संस्कार केंद्र प्रमुख दिल्ली प्रांत नरेंद्र दत्त ने शिरकत की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल व मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

नरेंद्र दत्त ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी बराबर की जिम्मेदारी होती है। समय बड़ा मूल्यवान होता है। इसकी उपयोगिता को समझना चाहिए। बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन उसे तराशने की जरूरत होती है। वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य हेमलता शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मनु उमेश, सुरेश, राजेश्वर, सचिन, मुकेश, सोनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।