Move to Jagran APP

सुरक्षा घेरा तोड़ महिला पहुंची प्रधानमंत्री की कार के समीप

फोटो संख्या-27 डेल-504 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड शो के दौर

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 10:49 PM (IST)
Hero Image
सुरक्षा घेरा तोड़ महिला पहुंची प्रधानमंत्री की कार के समीप
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई घेरे बनाए गए थे। बावजूद इसके सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक महिला प्रधानमंत्री की कार के बेहद करीब पहुंच गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत महिला को दबोच किनारे किया। महिला भाजपा कार्यकर्ता बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री को नजदीक से देखना चाहती थी।

रविवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद रोड शो के लिए प्रधानमंत्री का काफिला सराय काले खां से यूपी गेट के लिए रवाना हुआ था। काफिले में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री एसयूवी कार में सवार होकर रोड शो के लिए निकले ही थे कि सुरक्षा कर्मियों से नजर बचाकर गेरुआ सलवार सूट पहनी एक महिला अचानक से प्रधानमंत्री के वाहन के समीप पहुंच गई। इससे सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। एसपीजी और दिल्ली पुलिसकर्मियों ने महिला को दबोच सड़क के किनारे कर दिया। दरअसल रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सुबह से एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। प्रधानमंत्री भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके चलते मेटल डिटेक्टर से लोगों की गहन जांच की जा रही थी। पानी की बोतल, पेन सहित कोई भी आपत्तिजनक सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद महिला के काफिले के सामने आने की घटना को गंभीर माना जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।