Parliament Security Breach Live Updates: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा गिरफ्तार, दिल्ली के एक थाने में किया आत्मसमर्पण
Parliament Security Breach Live Updates लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है। संसद भवन के आसपास की हर गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है। संसद भवन के आसपास की हर गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मुख्य आरोपी ललित झा ने किया आत्मसमर्पण
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ललित झा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उस पर नीलम-अमोल शिंदे के उपद्रव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप था।
Parliament security breach accused, Lalit Mohan Jha arrested by Delhi Police
— ANI (@ANI) December 14, 2023
आरोपी पुलिस पूछताछ में रटे रटाए जवाब दे रहे थेः पुलिस सूत्र
दिल्ली पुलिस ने कहा कि संसद पर हमला एक सुनियोजित साजिश थी। पुलिस ने कोर्ट में रखी अपनी दलील में कहा कि आरोपियों को हिरासत में पूछताछ के लिए लखनऊ, मुंबई और मैसूर ले जाने की जरूरत है। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि संसद में सेंध लगाने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों ने घटना की जिम्मेदारी ली है। सभी आरोपी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच टीम को रटे रटाए जवाब दे रहे थे।
सभी आरोपी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस लाए गए
संसद की सुरक्षा भेदने वाले चारों आरोपियों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस ले जाया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया था।
#WATCH | Delhi: The accused of Parliament security breach brought to Delhi Police Special Cell office
— ANI (@ANI) December 14, 2023
Patiala House Court today granted 7-day custody of all the four accused to Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/eHfCpHkxa1
दोनों आरोपी संसद के अंदर पर्चे लेकर गए थेः लोक अभियोजक
दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि 7 दिनों की रिमांड जांच के लिए पर्याप्त नहीं है, क्योंकि इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों मैसुरु, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दो आरोपी संसद के अंदर जूते में रखकर कुछ पर्चे लेकर गए थे। वे दर्शक दीर्घा की बालकनी से सांसद के बैठने की जगह पर कूद गए, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। उस पर्चे में वे हमारे प्रधानमंत्री को लापता व्यक्ति के रूप में दिखा रहे थे। इसमें लिखा था- जो लोग उसे ढूंढेंगे, उन्हें स्विस बैंक से इनाम मिलेगा।
हमने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड मांगी थीः दिल्ली पुलिस वकील
दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा- हमने 15 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड का अनुरोध किया था, जिस पर अदालत ने विचार किया और अदालत ने सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड देने की कृपा की।
#WATCH | Atul Shrivastava, lawyer for Delhi Police says, "We had requested for 15 days police custody remand which had been considered by the court and the court had been kind enough to grant seven days police custody remand..." https://t.co/szfu64NPYG pic.twitter.com/hn1vfYIOuP
— ANI (@ANI) December 14, 2023
चारों आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए
संसद भवन की सुरक्षा भेदने वाले चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी पर भेज दिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी।
चारों आरोपी कोर्ट में हुए पेश, पुलिस ने मांगी 15 दिन की रिमांड
संसद की सुरक्षा में सेंध लगानेवाले चारों आरोपितों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अब तक चार लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मांगी है। इन चारों में मनोरंजन, सागर, अमोल और नीलम शामिल हैं।
दिल्ली में संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चारों आरोपी कोर्ट में हुए पेश। pic.twitter.com/xzBvCY0P5y
— Sunit Suman🇮🇳 (@sksuman538) December 14, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री सदन में आकर जवाब दें- प्रियंका चतुर्वेदी
VIDEO | "The Home Minister is not ready to give a statement in the Parliament on the security lapses. The 15 MPs were suspended for demanding a discussion on the security breach, but no action is being taken against Pratap Simha," says Shiv Sena (UBT) MP @priyankac19 on… pic.twitter.com/lSOpZdzlRB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2023
आरोपियों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
संसद की सुरक्षा सेंध लगाने की आरोपित नीलम को दिल्ली पुलिस के जवान पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ले जा रहे हैं।
#WATCH | Delhi | Parliament security breach accused, Neelam being taken to Patiala House Court by the Police. pic.twitter.com/9ZzrCGf7wK
— ANI (@ANI) December 14, 2023
शहीदे आजम शहीद भगत संस्था से जुड़े होने का दावा!
शहीदे आजम शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष राजेश ने कहा कि विक्की शर्मा नाम के व्यक्ति का शहीदे आजम सेवा समिति अंबाला से कोई संबंध नहीं है।
संसद में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, दर्शक दीर्घा में लगेगा कांच
सुरक्षा कारणों से ऐसा निर्णय लिया गया। अगर कोई चारों में किसी पर भी पत्थर आदि फेंक दें तो पुलिस के सामने एक और नई समस्या खड़ी हो जायेगी। जांच संबंधी हर एक जानकारी से पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा गृह सचिव को अवगत करा रहे हैं। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद कल दोपहर से ही सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।
आरएमएल के डॉक्टरों ने किया मेडिकल
संसद के अंदर से पकड़े गए सागर शर्मा और मनोरंजन को चाणक्यपुरी थाने के पीछे स्थित डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी फोर्स के डीसीपी के कार्यालय में बुधवार को रखा गया था। बुधवार रात ही आरएमएल के डॉक्टरों को निजी वाहनों से वहीं पर ले जाकर मेडिकल करवा दिया गया।
स्पेशल सेल की रडार पर ललित झा का वायरल पोस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल की रडार पर ललित झा की एक चैट सामने आई है जिसमें वो एक जानकार को वॉट्सएप के जरिए जानकारी दे रहा है और बता रहा है कि वीडियो सेफ रखना। पुलिस इस चैट को वेरिफाई कर रही है कि ये किस किस को भेजी गई और इस चैट में कितनी सत्यता थी।
काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट कर रही मामले की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच कर रही है। चारों आरोपी आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इससे पहले सभी आरोपियों का थाने में ही मेडिकल कराया गया। डीसीपी मनीषी चंद्रा और प्रतीक्षा गोदारा केस की जांच को लीड करेंगे।
Parliament Security Breach: इन प्रमुख धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
संसद की सुरक्षा में उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक IPC की इन प्रमुख धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है-
- धारा 120-बी (आपराधिक साजिश)
- 452 (अतिक्रमण)
- धारा 153 (केवल दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना)
- 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना)
- 353 (हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए) आईपीसी और यूएपीए की 16 और 18 धाराएं पार्लियामेंट स्ट्रीट पीएस में दर्ज की गई हैं।
ललित झा की तलाश में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी जारी
सातवें फरार आरोपित ललित झा की तलाश में बिहार, कोलकाता, हरियाणा और राजस्थान में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित सोशल मीडिया के जरिए ही आपस में जुड़े थे। इसलिए पकड़े गए आरोपितों को ललित झा के बारे में यह जानकारी है कि वह कोलकाता का है और वहां वह ट्यूशन पढ़ाता है और एक एनजीओ से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए कुछ टीम कोलकाता के अलावा अन्य राज्यों में भी गई है।
आज दोपहर में होगी आरोपियों की पेशी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए आज गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अभी तक चार आरोपी हुए गिरफ्तार
संसद भवन में उपद्रव करने के मामले में अभी तक केवल चार आरोपी सागर शर्मा, अमोल शिंदे, नीलम और मनोरंजन को ही संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत दर्ज किया केस
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।