Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री Celina Jaitly ने दिल्ली HC का दरवाजा खटखटाया, UAE में गिरफ्तार भाई की मदद के लिए लगाई गुहार

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 07:13 PM (IST)

    अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने भाई विक्रांत कुमार जेटली की यूएई में गिरफ्तारी और हिरासत के मामले में मदद के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और साथ ही प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अदालत ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी आदेश दिया है जो परिवार को मामले की जानकारी देगा।

    Hero Image

    सेलिना जेटनी ने अपने भाई के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर। फोटो: इंस्टाग्राम @celinajaitlyofficial

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अपने सेवानिवृत्त भारतीय सेना अधिकारी भाई विक्रांत कुमार जेटली की संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तारी और हिरासत के संबंध में प्रभावी कानूनी मदद की मांग को लेकर अभिनेत्री सेलिना जेटली ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने याचिका पर केंद्र सरकार को नाेटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई चार दसिंबर को होगी। अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विदेश में सेलिना जेटली के भाई की गिरफ्तारी और हिरासत के संबंध में प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए कदम उठाएं। सुनवाई के दौरान सेलिना जेटली कोर्ट में मौजूद रहीं।

    वहीं, सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय अधिकारियों ने बंदी को राजनयिक पहुंच प्रदान की है। अभिनेत्री के वकील ने दलील दी कि कई प्रयासों के बावजूद, जेटली अपने भाई से संपर्क करने में असमर्थ रही हैं।

    इस पर पीठ ने अधिकारियों से कहा कि वे अभिनेत्री और उनके भाई के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके और उनकी पत्नी के बीच संपर्क सुनिश्चित करने का भी प्रयास करें। साथ ही इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि नोडल अधिकारी याचिकाकर्ता और परिवार के अन्य सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी प्रदान करेगा।

    वकील माधव अग्रवाल और आयुष शुक्ला के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया कि सेलिना जेटली के भाई को छह सितंबर-2024 से एक साल से अधिक समय तक संयुक्त अरब अमीरात में अवैध रूप से अपहरण और हिरासत में रखा गया था। याचिका के अनुसार मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली 2016 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे।

    अभिनेत्री ने दावा किया था कि एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद केंद्रीय विदेश मंत्रालय उनके भाई के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें एक साल से ज्यादा समय से अपने भाई से एक भी फाेन कॉल या सत्यापित बातचीत करने की इजाजत नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे बेटे को रूसी सेना ने मजबूर किया...', मां की गुहार पर दिल्ली HC का छात्र को यूक्रेन से लाने का निर्देश