Shraddha Murder Case: श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब के घर आई थी लड़की, पुलिस ने की पूछताछ
Shraddha Murder Case दिल्ली के महरौली में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद आफताब अमीन पूनावाला के घर गई महिला तक पुलिस पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की है। हत्याकांड के बाद से पुलिस उस महिला की लोकेशन तलाश रही थी।
By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 26 Nov 2022 11:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Shraddha Murder Case: पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आई लड़की की पहचान कर ली है। बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड के बाद भी आफताब लड़कियों से डेटिंग एप बंबल के माध्यम से लगातार चैट करता था। इस दौरान एक लड़की आफताब के घर पर उससे मिलने आई थी।
लड़की पेशे से मनोचिकित्सक
इस दौरान आफताब के घर में रखी फ्रीज में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे हुए थे। पुलिस तभी से आफताब के घर पहुंचने वाली लड़की का पता लगाने में जुटी थी। दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है। लड़की पेशे से मनोचिकित्सक होने की बात सामने आई है। लड़की की पहचान के बाद से पुलिस उससे संपर्क करने में जुट गई है। पुलिस जल्द ही उसे बुलाकर उससे पूछताछ कर सकती है। लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद आफताब अमीन पूनावाला के घर गई महिला तक पुलिस पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की है। हत्याकांड के बाद से पुलिस उस महिला की लोकेशन तलाश रही थी। अब जबकि पुलिस को लड़की का पता चल गया है और पूछताछ कर चुकी है तो इस जघन्य हत्याकांड में कुछ और खुलासे हो सकते है।
क्या था श्रद्धा वालकर हत्याकांड
गौरतलब है कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराये के एक घर में आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि वह शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। 18 मई 2022 को हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और एक-एक कर महरौली और गुरुग्राम के जंगलों के अलावा मैदानगढ़ी स्थित तालाब में फेंकता रहा।Shraddha Murder Case में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पिता से मैच कर गया डीएनए; बढ़ेगी आरोपित आफताब की मुश्किलश्रद्धा के मर्डर को 'मिस्ट्री' में तब्दील करने की पूरी प्लानिंग की थी आफताब ने, ताजा खुलासे से पुलिस भी हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।