Shraddha Murder Case: 1 दिसंबर से होगा आफताब का नार्को टेस्ट, दिल्ली के साकेत कोर्ट से मिली अनुमति
Shraddha Murder Case दिल्ली पुलिस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने के लिए अनुमति दे दी है। अब आफताब का नार्को परीक्षण 1 दिसंबर से किया जा सकेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 29 Nov 2022 03:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) के आरोपित आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज मंगलवार को पूरा कर लिया गया है। आफताब की वैन पर हुए हमले के बाद रोहिणी स्थित एफएसएल ऑफिस के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया था।
इससे पहले सोमवार को आफताब का एफएसएल लैब में सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट चला। उसे मंगलवार को दोबारा टेस्ट के लिए एफएसएल दफ्तर लाया गया था। साकेत कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 1 दिसंबर से आरोपित का नार्को परीक्षण किया जाएगा। पहले नार्को परीक्षण पांच दिसंबर को कराने का निर्णय किया गया था। विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र कुमार हुड्डा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी।
Shraddha murder case | Delhi: Accused Aftab brought to FSL office amid high security after yesterday's attack on his police van pic.twitter.com/kbQMRC5YAs
— ANI (@ANI) November 29, 2022
एक दिसंबर से होगा नार्को टेस्ट
आफताब का नार्को टेस्ट अब एक दिसंबर से होगा। इससे पहले सोमवार को सुबह करीब साढे 11 बजे से उसका पॉलीग्राफ टेस्ट प्रारंभ हुआ, जो करीब साढे छह बजे शाम तक चला। इस दौरान वह बेहद शांत तरीके से प्रश्नों के उत्तर दे रहा था। लेकिन कुछ सवाल के जवाब अब तक नहीं मिल सके हैं। चूंकि, उसे तिहाड़ जेल ले जाना था, इसलिए सात बजे उसे तिहाड़ के लिए रवाना कर दिया गया।