Move to Jagran APP

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर होगा सर्वधर्म सम्मेलन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर होने वाले आयो

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:03 PM (IST)
Hero Image
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर होगा सर्वधर्म सम्मेलन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर होने वाले आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी है। देश-विदेश में इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल के प्रदेश अध्यक्ष व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके अमेरिका भी गए थे। वहीं, मंगलवार को पार्टी की कोर कमेटी की हुई बैठक में दिल्ली में सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीके सहित अन्य नेता मौजूद थे। पार्टी के प्रवक्ता परमिंदर पाल सिंह ने बताया कि अगले वर्ष दिल्ली में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन होगा, जल्द ही इसकी तिथि व स्थान की घोषणा कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य गुरु साहिब की विचारधारा के मानवीय, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं राजसी पक्ष की जानकारी देना है। इस आयोजन से पहले गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के भाई लक्खी शाह वणजारा हाल में बड़ा समारोह आयोजित होगा। इसकी तैयारी के लिए दिल्ली के सभी वार्डो में बैठकें होगी। इसके जरिये संगत को कार्यक्रमों की रूपरेखा, कमेटी द्वारा किए गए कार्य, पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की जांच की हकीकत और कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेअदबी मामलों को लेकर अकाली दल के खिलाफ विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए संगत के बीच में जाकर सच्चाई बताने की जरूरत है। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में यह कहा गया कि अमेरिका दौरे के दौरान जीके पर हुए हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की बड़ी भूमिका है। भारत को तोड़ने की पाकिस्तान की हर कोशिश को सिखों ने विफल किया है। इसलिए बौखलाहट में वह सिख नेतृत्व पर हमला कराने की साजिश रच रहा है। बैठक में कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, उपाध्यक्ष हरमनजीत सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह फतेह नगर, वरिष्ठ नेता अवतार सिंह हित, कुलदीप सिंह भोगल, महिला अकाली दल की अध्यक्ष रणजीत कौर आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।