UP विस चुनाव में गूंजेगा ई-रिक्शा Song, PM के कार्यक्रम से होगा आगाज
अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है, तो इस गाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव भी चुनाव में पड़ना तय माना जा रहा है।
नोएडा [लोकेश चौहान]। नमो और चाय संग इंटरनेट पर लोकप्रिय होने के बाद अब देश के प्रधानमंत्री को
डेडीकेट करते हुए ई-रिक्शा Song आ रहा है। यह नोएडा में पांच अप्रैल को मोदी के कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रस्तुति में लोगों के सामने आएगा। इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।
कल नोएडा आएंगे पीएम मोदी, आज की जा रही है रिहर्सल
मोदी के आने से पहले कार्यक्रम की शुरुआत इसी Song से होगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज तिवारी और पार्थो घोष के अलावा एक दर्जन और भी कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।
मोदी के हाथों नोएडा को मिलेंगे एक हजार ई-रिक्शा
अब सामने आएगा ई-रिक्शा Song
नोएडा के नाम और एक ख्याति जुड़ने जा रही है। चार माह में दूसरी बार नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसे खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसे ई-रिक्शा से जोड़ने के लिए एक विशेष Song तैयार किया गया है।
इसे पांच अप्रैल को ही लाइव लोगों के सामने गाया जाएगा। इस Song को शुद्धो बनर्जी ने कंपोज किया है। इसे आइआइटी के छात्र और पूर्व में प्रधानमंत्री के लिए कई सांग गा चुके पार्थो घोष अपनी आवाज देंगे। इस गाने को ई-रिक्शा Song नाम दिया गया है।
चुनाव में होगा काफी फायदा
इस सांग के माध्यम से एक ऐसे तबके को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जो ई-रिक्शा चलाते हैं। मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर के अलावा पूरे यूपी में ई-रिक्शा काफी लोकप्रिय हो रहा है।
अगले साल यूपी में विधान सभा चुनाव है, तो इस गाने के साथ मोदी का प्रभाव भी चुनाव में पड़ना तय माना जा रहा है। यूपी के विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश में आम चुनाव होंगे। तब तक इस Song को और ज्यादा पॉपुलर करने की तैयारी की जाएगी।
मनोज और पार्थो करेंगे लोगों का मनोरंजन
सेक्टर-62 में पांच अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हो जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत ई-रिक्शा सांग से की जाएगी। इसके बाद नमो सांग और चाय सांग भी लोगों के सामने गाया जाएगा।
मनोज तिवारी अपने अंदाज में गाना गाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में 15 कलाकार आ रहे हैं, लेकिन पार्थो और मनोज तिवारी ही सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेंगे।