अब एनडीएमसी इलाके में दिखेंगे सोलर रोड और बस स्टैंड
निहाल सिंह, नई दिल्ली नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तौर पर विक
By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Dec 2017 03:00 AM (IST)
निहाल सिंह, नई दिल्ली
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए अब सोलर रोड और सोलर बस स्टैंड भी तैयार किए जा रहे हैं। पहली बार भारत में किसी फुटपाथ पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए एनडीएमसी विस्तृत योजना बना रहा है। योजना लागू होने पर एनडीएमसी को बड़ी मात्रा में सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारत में पहली बार पालिका केंद्र कनॉट प्लेस में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सोलर रोड बनाया गया था, जिसकी सफलता के बाद नई दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन मार्गो की पहचान की जा रही है, जहां छायादार पेड़ नहीं हैं। उन्हीं मार्गो पर सोलर रोड विकसित किया जाएगा, जिससे कि धूप आने पर सौर ऊर्जा से बिजली बन सकेगी। अधिकारी ने बताया कि इसे इस तरह से फुटपाथ पर लगाया जाएगा कि न तो बारिश का कोई असर पड़ेगा और न ही इसके ऊपर से गुजरने वाले लोगों से कोई नुकसान होगा। इससे तैयार होने वाली बिजली को ग्रिड में भेजकर एनडीएमसी ऊर्जा की बचत करेगा। बस स्टैंड से भी बन रही है बिजली
स्मार्ट सिटी योजना के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में बस स्टैंड से भी बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसके तहत एनडीएमसी ने बस क्यू शेल्टर नाम से बस स्टैंड विकसित किया है। शांतिपथ पर पहला सोलर बस क्यू सेटर बनाया जा चुका है। द सेट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने स्टील से बने इस सोलर बस शेल्टर को ऐसे विकसित किया है कि इसके ऊपर और साइड में सोलर पैनल लगाए गए हैं। यानी सुबह से लेकर शाम को सूरज ढलने तक इन सोलर पैनल से बिजली बनती रहेगी। एनडीएमसी इलाके में फिलहाल पांच और बस शेल्टर स्थापित करने की योजना है। आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा। बॉक्स
स्मार्ट पोल भी करेंगे जनता को आकर्षित स्मार्ट सिटी के तहत एनडीएमसी के स्मार्ट पोल भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। एनडीएमसी में ऐसे पोल लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इस स्मार्ट पोल में स्ट्रीट लाइट के साथ, सीसीटीवी और प्रदूषण के मानक पीएम 2.5 और पीएम 10 मापने के भी यंत्र लगे हैं। साथ ही इंटरनेट के लिए वाई-फाई डिवाइस भी लगाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।